EMI Card क्या है? जानें कहां-कहां उठा सकते हैं इसका लाभ
अब कई बैंक ईएमआई कार्ड (EMI Card) की भी सुविधा दे रहे हैं। यह कार्ड क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से काफी अलग होता है। हालांकि आप इस कार्ड के जरिये भी शॉपिंग कर सकते हैं। चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आखिर ईएमआई कार्ड क्या होता है और इस पर ग्राहकों को कौन-से फायदे मिलते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपको कोई नया फ्रीज लेना है या फिर DSLR कैमरा लेना हो तो आप ईएमआई कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कार्ड क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से काफी अलग होता है। वर्तमान में कई बैंक ग्राहकों को ईएमआई कार्ड (EMI Card) की सुविधा देते हैं।
चलिए, जानते हैं कि ईएमआई कार्ड क्या होता है और इसमें ग्राहक को कौन-सा लाभ मिलता है।
ईएमआई कार्ड क्या है
हमें कभी भी पैसों की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में वर्तमान में क्रेडिट कार्ड भी काफी हेल्प करता है। अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप आपात स्थिति में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। कई बैंक और क्रेडिट कंपनियां क्रेडिट कार्ड पर इन्टरेस्ट लेते हैं। ऐसे में लोग ब्याज देने के डर से इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं।
देश के कई बैंक अब ग्राहकों को ईएमआई कार्ड का लाभ भी दे रहे हैं। यह कार्ड क्रेडिट कार्ड के तरह ही काम करता है। हालांकि, इसमें जीरो इन्टरेस्ट का लाभ मिलता है।
इस कार्ड के जरिये आप कहीं भी कभी भी भुगतान कर सकते हैं। इस कार्ड से शॉपिंग, बिल का भुगतान आदि काम किया जा सकता है। इसके अलावा इस कार्ड में कैशबैक, रिवॉर्ड प्वाइंट जैसे कई अतिरिक्त फायदे दिये जाते हैं।
ईएमआई कार्ड के फायदे
- इस कार्ड के जरिये आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में शॉपिंग कर सकते हैं।
- इस कार्ड में की जाने वाली खरीदारी पर आप नो कॉस्ट ईएमआई (NO Cost EMI) का लाभ भी उठा सकते हैं।
- अगर आप इस कार्ड के जरिये आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको शून्य डाउन पेमेंट और फ्री होम डिलीवरी जैसे कई लाभ मिल सकते हैं।
- ईएमआई कार्ड पर कैशबैक और रिवॉर्ड का लाभ मिलता है।
- ईएमआई कार्ड पर आपको एक बार में बड़ी राशि देने की जरूरत नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।