Cash-Cheque घर पहुंचाने के लिए PNB ने घटाई Fees, स्टेप बाई स्टेप ऐसे करें खुद को रजिस्टर
Punjab national Bank अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लाया है। Covid महामारी के दौरान बैंक आपको कम खर्च में Cash घर पर भिजवाएगा। इससे न सिर्फ टाइम बचेगा बल्कि बीमारी का खतरा भी घट जाएगा। वैसे भी इस समय बैंकों के खुलने और बंद होने का टाइम बदल गया।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Punjab national Bank अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लाया है। Covid महामारी के दौरान बैंक आपको कम खर्च में Cash घर पर भिजवाएगा। इससे न सिर्फ टाइम बचेगा बल्कि बीमारी का खतरा भी घट जाएगा। वैसे भी इस समय बैंकों के खुलने और बंद होने का टाइम बदल गया है। Corona Protocal के कारण बैंकों में Customer को कम ही देर के लिए आने दिया जा रहा है। बहरहाल, PNB ने अपनी Door step service का चार्ज घटा दिया है। अब PNB के ग्राहकों को Doorstep Banking के जरिए कैश मंगवाने के लिए सिर्फ 50 रुपए देने होंगे।
AePS (Aadhaar enabled payment system)
इस सुविधा के जरिए बैंक घर पर ही सभी सर्विस दे रहा है। बैंक कर्मचारी घर पर आएगा और कैश निकाल कर देगा। लेकिन शर्त यह है कि कम से कम 1,000 रुपये या अधिकतम 10,000 रुपये तक मंगाए जाएं। AePS (Aadhaar enabled payment system) या डेबिट कार्ड के जरिये इसका फायदा ले सकते हैं।
PNB Door Step Banking
PNB Door Step Banking के लिए Toll Free नंबर 1800-103-7188 या फिर 1800-121-3721 पर कॉल कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट www.psbdsb.in पर भी जानकारी ले सकते हैं। DSB मोबाइल ऐप भी डाउनलोड करके इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं।
क्या सर्विस मिलेगी
डोरस्टेप बैंकिंग (DSB) सर्विस में कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं।
- नकद प्राप्ति (On call pick up)
- नकद सुपुर्दगी (Beat pick up)
- Cheque पिकअप
- Form 15 H लेना
- ड्राफ्ट मंगवाना
- मियादी जमा सूचना मंगवाना
- जीवन प्रमाणपत्र लेना (Life certificate)
- KYC दस्तावेज
कैसे रजिस्टर करें
PNB डोर-स्टेप बैंकिंग के लिए रजिस्टर होना पड़ेगा। रजिस्टर करने के लिए Toll-Free नंबर 1800-10-37-188 या 1800-12-13-721 पर कॉल करें या www.psbdsb.in पर खुद रजिस्टर करें।
क्या है पूरा प्रोसेस
मोबाइल ऐप पर Login कर अपनी बैंक डिटेल्स भरें। OTP आएगा, इसको दर्ज करें। वैलिडेशन पूरा होने के बाद ऐप पर बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, खाताधारक का नाम, अकाउंट टाइप और ब्रांच नाम आएगा।
ऐसे मंगाएं घर पर कैश
रजिस्ट्रेशन के बाद जो सर्विस चाहिए चुन लें।
Cash Withdrawl का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
पिकअप/ड्रॉप के लिए घर का एड्रेस डालना होगा।
पते के 10 किलोमीटर के दायरे में बैंक की शाखा होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।