Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank FD: इस सरकारी बैंक ने बढ़ा दिया है एफडी पर ब्याज, आम आदमी से सीनियर सिटिजन तक सबको मिल रहा फायदा

    Canara Bank Fixed Deposit Interest Rate Hike Latest केनरा बैंक ने सावधि जमा पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। इस तरह अब इसमें अधिकतम 7.75 फीसद तक का ब्याज मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं नई ब्याज दरें क्या होंगी। (फाइल फोटो)

    By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Fri, 07 Apr 2023 01:45 PM (IST)
    Hero Image
    Canara Bank FD Interest Rate Hike, check Full Interest Rate List

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Canara Bank FD Rates: अगर निवेश करने की सोच रहे हैं तो सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता केनरा बैंक (Canara Bank) सावधि जमा (Fixed Deposit-FD) पर जबरदस्त ब्याज दे रहा है। केनरा बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम की एफडी की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। साथ ही नई एफडी दरें 5 अप्रैल, 2023 से प्रभावी हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि केनरा बैंक सात दिन से लेकर दस साल तक की मेच्योरिटी वाली जमाओं पर ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है और इसमें आम जनता से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के जमा ब्याज दरों में संशोधन किया गया है। तो चलिए देखते हैं नई दरों की पूरी लिस्ट।

    FD की नई दरें

    केनरा बैंक की नई ब्याज दर इस तरह से हैं-

    • 7-45 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज -4.00 फीसद
    • 46-90 दिनों परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज- 5.25 फीसद
    • 91-179 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज- 5.50 फीसद
    • 180- 269 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर मिलने वाला ब्याज- 6.25 फीसद
    • 270 दिनों से1 साल में परिपक्व होने वालों पर जमा पर ब्याज- 6.50 फीसद
    • 1 साल में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर ब्याज- 7.00 फीसद
    • 444 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर ब्याज- 7. 45 फीसद
    • 1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम तक की जमा राशि पर ब्याज-6.90 फीसद
    • 2 साल से अधिक और 3 साल से कम की जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज- 6.80 फीसद
    • 5 साल या उससे अधिक, लेकिन 10 साल से कम की जमा राशि पर ब्याज- 6.70 फीसद

    सीनियर सिटिजन के लिए ब्याज दरें

    • 7-45 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज -4.00 फीसद
    • 46-90 दिनों परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज- 5.25 फीसद
    • 91-179 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज- 5.50 फीसद
    • 180- 269 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर मिलने वाला ब्याज- 6.75 फीसद
    • 270 दिनों से1 साल में परिपक्व होने वालों पर जमा पर ब्याज- 7.00 फीसद
    • 1 साल में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर ब्याज- 7.50 फीसद
    • 444 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर ब्याज- 7. 75 फीसद
    • 1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम तक की जमा राशि पर ब्याज-7.40 फीसद
    • 2 साल से अधिक और 3 साल से कम की जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज- 7.35 फीसद
    • 5 साल या उससे अधिक, लेकिन 10 साल से कम की जमा राशि पर ब्याज- 7.20 फीसद