Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank FD Rates: एफडी पर बंपर ब्याज दे रहे हैं ये बैंक, निवेशकों को होगा तगड़ा मुनाफा

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 27 Apr 2023 05:00 PM (IST)

    Small Finance Bank FD Interest FD पर किसी को ज्यादा का फायदा ही लुभाता है। अगर आप भी एफडी में निवेश की योजना बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए नई जानकारी वाला हो सकता है। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    Bank FD Interest Rates More Than 9 percent, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एफडी आपकी जमा पूंजी होती है। हर शख्स के लिए एफडी जरूरत के समय काम आने वाली बड़ी आर्थिक मदद है। एफडी के लिए हर ग्राहक को ज्यादा का फायदा ही लुभाता है। अगर आप भी एफडी के लिए अलग-अलग बैंक की लंबी लिस्ट बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपकी जानकारी का हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबीआई ही करता है रेगुलेट

    बता दें ऐसे कई स्माल फाइनेंस बैंक हैं जो एफडी पर किसी बड़े पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक से ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर करते हैं। अच्छी बात ये है कि इन स्माल फाइनेंस बैंक को भी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेगुलेट किया जाता है। हालांकि किसी भी निवेश से पहले इसकी पूरी जानकारी जरूरी है।

    किसी भी स्माल फाइनेंस बैंक में एफडी के लिए निवेश करने से पहले जांचना जरूरी है कि बैंक (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation insurance of Rs 5 lakh)के तहत आता हो।

    आपको इस आर्टिकल में अलग-अलग बैंकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जहां 9.5 प्रतिशत तक एफडी इंटरेस्ट रेट मिल रहा है-

    Unity Small Finance Bank

    यूनिटी एसबीएस आम ग्राहकों के लिए 7 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 4.50 प्रतिशत से 9 प्रतिशत इंटरेस्ट ऑफर कर रही है। सीनियर सिटीजन के लिए बैंक 7 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 4.50 प्रतिशत से 9.50 प्रतिशत इंटरेस्ट ऑफर कर रही है।

    1001 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ग्राहक 9 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन 9.50 प्रतिशत तक का अधिकतम इंटरेस्ट पा सकते हैं।

    Suryoday Small Finance Bank

    सूर्योदय एसबीएस आम ग्राहकों के लिए 7 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 4 प्रतिशत से 8.51 प्रतिशत इंटरेस्ट ऑफर कर रही है। सीनियर सिटीजन के लिए बैंक 4.50 प्रतिशत से 8.76 प्रतिशत इंटरेस्ट अलग-अलग टाइम पीरियड की मैच्योरिटी के लिए ऑफर कर रही है। 999 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ग्राहक 8.51प्रतिशत और सीनियर सिटीजन 8.76 प्रतिशत तक का अधिकतम इंटरेस्ट पा सकते हैं।

    ESAF

    ईएसएएफ स्माल फाइनेंस बैंक ग्राहकों के लिए 7 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 4 प्रतिशत से 8.50 प्रतिशत इंटरेस्ट ऑफर कर रही है। सीनियर सिटीजन के लिए बैंक 7 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 4.50 प्रतिशत से 9 प्रतिशत इंटरेस्ट ऑफर कर रही है।

    999 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ग्राहक 8.50प्रतिशत और सीनियर सिटीजन 9 प्रतिशत तक का अधिकतम इंटरेस्ट पा सकते हैं।