Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब नौकरी गई तो EMI की टेंशन खत्म, Job Loss Insurance सब संभाल लेगा; लेकिन ये है क्या? समझें एक-एक बात

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 06:32 PM (IST)

    प्राइवेट नौकरी करने वालों के दिमाग में एक डर बैठा रहता है- अगर नौकरी चली गई तो क्या होगा? महीने की सैलरी से घर का खर्च चलता है EMI भरनी होती है बाकी जरूरी बिल भी निपटाने होते हैं। ऐसे में अचानक नौकरी जाने से जिंदगी पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो सकती है। लेकिन अब इसका इलाज है- Job Loss Insurance जिसके तहत इंश्योरेंस कंपनी 6 महीने तक आपका लोन भरेगी।

    Hero Image
    अब नौकरी गई तो EMI की टेंशन खत्म, Job Loss Insurance सब संभाल लेगा।

    नई दिल्ली| आजकल हर प्राइवेट नौकरी करने वालों के दिमाग में एक डर लगातार बैठा रहता है- अगर नौकरी चली गई तो क्या होगा? महीने की सैलरी से घर का खर्च चलता है, EMI भरनी होती है और बाकी जरूरी बिल भी निपटाने होते हैं। ऐसे में अचानक नौकरी जाने से जिंदगी पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो सकती है। लेकिन अब इसका इलाज है- जॉब लॉस इंश्योरेंस (Job Loss Insurance)। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉब लॉस इंश्योरेंस को इनकम प्रोटेक्शन इंश्योरेंस (Income Protection Insurance) भी कहते हैं, नौकरी छूटने की स्थिति में आपको आर्थिक सहारा देता है।

    इसका मकसद ये है कि आपकी EMI समय पर भरती रहे और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री खराब न हो। यह बीमा ज्यादातर होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन के साथ ऐड-ऑन के तौर पर दिया जाता है। कुछ बीमा कंपनियां इसे अलग से भी बेचती हैं।

    कितने महीनों तक आपका लोन भरेगी कंपनी?

    मान लीजिए आपने घर या कार का लोन लिया है। अचानक कंपनी ने आपको ले-ऑफ कर दिया। ऐसी स्थिति में बीमा कंपनी आपकी EMI कुछ महीनों (Job Loss Insurance Claim) तक खुद भरेगी। यह अवधि आमतौर पर 3 से 6 महीने की होती है। यानी नौकरी जाने के तुरंत बाद आपको बड़ा आर्थिक झटका नहीं लगेगा।

    यह भी पढ़ें- Gold Investment: सोने के बिस्किट, सिक्के या फिर ज्वैलरी, निवेश के लिए क्या है सबसे सही?

    इस बीमा को आप लोन लेते समय ही जोड़ सकते हैं। बैंकों और NBFC कंपनियों में यह ऑप्शन आसानी से मिलता है। इसके लिए आपको प्रीमियम देना होगा। प्रीमियम की रकम आपके लोन अमाउंट और बीमा की अवधि पर निर्भर करती है।

    प्राइवेट नौकरी करने वालों को मिलती है सुविधा

    यह सुविधा खासतौर पर प्राइवेट नौकरी करने वाले उन लोगों के लिए है, जिनकी आमदनी सिर्फ सैलरी पर निर्भर है। हालांकि इसमें एक शर्त है- अगर आपने खुद इस्तीफा दिया है या नौकरी अनुशासनहीनता (misconduct) की वजह से गई है, तो आपको इस बीमा का फायदा नहीं मिलेगा। लेकिन अगर कंपनी ने आपको निकाल दिया है या कंपनी बंद हो गई है, तो यह बीमा आपकी मदद करेगा।

    आज के समय में, जब जॉब मार्केट में अनिश्चितता बढ़ गई है, जॉब लॉस इंश्योरेंस नौकरीपेशा लोगों के लिए एक बड़ा सुरक्षा कवच साबित हो सकता है। यह न सिर्फ EMI का बोझ हल्का करता है बल्कि अचानक आने वाली मुश्किल घड़ी में आपको मानसिक शांति भी देता है।

    "पर्सनल फाइनेंस से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"