Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PPF vs RD: 10 साल तक 1 लाख रुपए सालाना जमा करने पर कौन पहले बनाएगा मालामाल? समझें पूरा कैलकुलेशन

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 07:46 PM (IST)

    दो पॉपुलर सेविंग स्कीम हैं- पीपीएफ और आरडी (PPF vs RD)। जिनमें हर साल 1 लाख रुपए निवेश कर आप 10–15 साल में मोटा फंड बना सकते हैं। लेकिन सवाल वही है कि कौन ज्यादा रिटर्न देता है और कौन ज्यादा सुरक्षित है। साथ ही PPF और RD में कौन पहले आपका पैसा डबल करेगा? आइए जानते हैं इनके रिटर्न सिक्योरिटी और मैच्योरिटी का पूरा हिसाब।

    Hero Image
    PPF vs RD: 10 साल तक 1 लाख रुपए जमा करने पर कौन देगा ज्यादा रिटर्न? समझें कैलकुलेशन

    नई दिल्ली| देश में दो पॉपुलर सेविंग स्कीम हैं- पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड और आरडी यानी रिकरिंग डिपॉजिट। जिनमें हर साल 1 लाख रुपए निवेश कर आप 10–15 साल में मोटा फंड बना सकते हैं। लेकिन सवाल वही है कि कौन ज्यादा रिटर्न देता है और कौन ज्यादा सुरक्षित है। साथ ही, PPF और RD में कौन (PPF vs RD) पहले आपका पैसा डबल करेगा? आइए जानते हैं इनके रिटर्न, सिक्योरिटी और मैच्योरिटी का पूरा हिसाब।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PPF क्या है?

    पीपीएफ एक सरकारी स्कीम है, जिसमें आप 15 साल तक निवेश कर सकते हैं। इसमें 7.10% सालाना ब्याज मिलता है। ब्याज और मूलधन दोनों टैक्स-फ्री होते हैं। यह लंबे समय के लिए सुरक्षित और टैक्स बचत वाला विकल्प है।

    RD क्या है?

    आरडी बैंकों और डाकघरों की योजना है, जिसमें हर महीने तय राशि जमा करनी होती है। ब्याज दर 5 से 8% तक होती है, लेकिन ब्याज पर टैक्स देना पड़ता है।

    दोनों में क्या अंतर?

    PPF लंबी अवधि और टैक्स छूट के लिए बेहतर है, जबकि RD छोटी अवधि और फिक्स्ड रिटर्न के लिए बेस्ट है। PPF में रकम लॉक-इन रहती है, जबकि RD ज्यादा लचीलापन देता है। 

    यह भी पढ़ें- FD और RD में कैसे होता है कैलकुलेशन, पांच साल बाद कहां मिलता है ज्यादा रिटर्न? 5 पॉइंट में समझें पूरा गणित

    FD और RD का कैलकुलेशन

    अगर आप एफडी या फिर आरडी में 10 और 15 साल के लिए 1-1 लाख रुपए सालाना निवेश करते हैं तो:

    अवधि निवेश राशि कुल PPF में अनुमानित राशि (औसत 7.10%) RD में अनुमानित राशि (औसत 7.5%)
    10 साल ₹10,00,000 लगभग ₹15,70,000-₹16,00,000 बन सकती है (ब्याज-कम्पाउंडिंग सहित) RD में शायद लगभग ₹15,30,000-₹15,60,000 की सीमा में हो सकती है (बैंक दर, कम्पाउंडिंग पर निर्भर)
    15 साल ₹15,00,000 PPF में लगभग ₹29,50,000-₹30,50,000 तक बन सकती है RD में उतनी बढ़ोतरी न हो क्योंकि ब्याज दर समय के साथ बदल सकती है, अनुमान हो सकता है ₹28,50,000-₹29,50,000 के आसपास।

    ये अनुमान दरों और कंपाउंडिंग की शर्तों पर निर्भर हैं। PPF में ब्याज वार्षिक कंपाउंड (चक्रवृद्धि ब्याज) होता है और टैक्स मामलों में बहुत लाभ है। 

    आपके लिए कौन ज्यादा बेहतर?

    अगर आपकी योजना लंबे समय (10-15 साल या उससे ज्यादा) के लिए है और आप चाहते हैं कि ब्याज, टैक्स बचत और सुरक्षा- तीनों हों, तो PPF बेहतर विकल्प है। और अगर आपकी जरूरत छोटी-अवधि की है, आपको हर महीने थोड़ी राशि जमा करनी है, या थोड़ी ज्यादा लिक्विडिटी चाहिए तो RD बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

    "पर्सनल फाइनेंस से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"