Post Office की तगड़ी स्कीम में इतना निवेश करने से तैयार होगा ₹17 लाख का फंड; देखें कैलकुलेशन
Post Office Scheme पोस्ट ऑफिस एक ऐसी योजना चलाती है जिसमें निवेश करके आप आसानी से कुछ ही सालों में लाखों रुपये का फंड जुटा सकते हैं। इन योजनाओं में निवेश करके अच्छा रिर्टन पाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि 17 लाख रुपये का फंड कैसे बनेगा और इसके पीछे की कैलकुलेशन क्या है।
नई दिल्ली। Post Office: हम सभी सुरक्षित निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस में निवेश करते हैं। क्योंकि यहां हमारे पैसा सुरक्षित रहता है। इसके साथ इनवेस्टमेंट पर मिलने वाला रिटर्न भी सुरक्षित रहता है। इसलिए अधिकतर लोग डाकघर में निवेश करते हैं। डाकघर कई तरह की सेविंग स्कीम्स चलती है। इन स्कीम में निवेश करके अपने फंड को बड़ा किया जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसे फंड या कहें कि स्कीम के बारे में बताएंगे जिसे मिनिमम आप 100 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इस निवेश के जरिए आप कुछ ही सालों में लाखों रुपये का फंड बना सकते हैं।
हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं उसे रिकरिंग डिपॉजिट कहते (Post Office Recurring Deposit) हैं। हम आपको बताएंगे कि कैसे पोस्ट ऑफिस के RD में निवेश करके 17 लाख रुपये तक का फंड तैयार कर सकते हैं।
17 लाख रुपये का फंड तैयार कैसे करें?
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट पर 6.7 फीसदी का फिक्स रिटर्न देता है। इस योजना में मिनिमम 100 रुपये का भी निवेश कर सकते हैं। लेकिन आपको 17 लाख का फंड जुटाने के लिए रोजाना 333 रुपये का निवेश करना होगा। यानी कह सकते हैं महीने में लगभग 10000 रुपये। अगर आप महीने में 10 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो आप बड़े आसानी से कुछ ही सालों में 17 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की RD में लेकिन पीरियड 5 साल का होता है। यानी अगर आपने निवेश किया तो आपको कम से कम 5 साल वेट करना पड़ेगा। लेकिन जरूरत पड़ने पर आप 3 साल के बाद भी पैसा निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली धांसू स्कीम, खाता खुलने के बाद से मिलने लगता ब्याज, हर महीने मिलते 5500 रुपये
वहीं, अगर हम कैलकुलेशन की बात करें तो अगर आप हर महीने 10 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो 5 साल में यह निवेश 6 लाख रुपये हो जाएगा। इस पर 6.7 फीसदी का ब्याज मिलेगा जो 1.13 लाख रुपये होगा। अगर आप इसे 5 साल के लिए एक्सटेंड कर देते हैं तो निवेश की हुई राशि 12 लाख हो जाएगी और इस पर मिलने वाला ब्याज 5,08,546 रुपये हो जाएगा। यानी पूरा फंड 17 लाख का।
बिना रिस्क के तैयार होता है फंड
पोस्ट ऑफिस में बिना रिस्क के फंड तैयार हैतो है। यहीं आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। ऐसे में अन्य जगहों से यह निवेश का बेहतर विकल्प होता है। हालांकि, आपको यहां भी अपनी सूझबूझ के साथ निवेश करना चाहिए और अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह अवश्य ले लेना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।