Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cheapest Car Loan: 22 सितंबर के बाद कार खरीदने का है प्लान? जानें कहां मिल रहा है सबसे सस्ता कार लोन; चेक करें लिस्ट

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 01:22 PM (IST)

    22 सितंबर के बाद सभी वस्तु और सेवाओं पर जीएसटी रेट में होने वाली कटौती लागू हो जाएगी। जीएसटी रेट में कटौती होने से कार की कीमत भी कम हो जाएगी। वहीं अब फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है इसलिए इस समय लोग सबसे ज्यादा खरीदारी करने वाले हैं। आज हम ऐसे बैंकों की लिस्ट लेकर आए हैं जहां सबसे सस्ता कार लोन (Cheapest Car loan) मिल रहा है।

    Hero Image
    22 सितंबर के बाद कार खरीदने का है प्लान? जानें कहां मिल रहा है सबसे सस्ता कार लोन

     22 सितंबर के बाद जीएसटी रेट में होने वाली कटौती लागू हो जाएगी। जीएसटी रेट में कटौती होने से कार की कीमत भी कम हो जाएगी। वहीं अब फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है, इस समय में लोग अपनी खरीदारी बढ़ा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी 22 सितंबर के बाद कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। आज हम जानेंगे कि कौन-सा बैंक कार लोन सबसे सस्ते ब्याज दर पर ऑफर कर रहा है। नीचे दिया गया डेटा हमने बैंक बाजार से लिया है।

    कहां मिल रहा है सस्ता कार लोन?

    बैंक ब्याज दर

    लोन अवधि

    यूको बैंक 7.60% 7 साल
    बैंंक ऑफ महाराष्ट्र 7.70%

    7 साल

    इंडियन बैंक 7.75% 7 साल
    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7.80% 7 साल
    इंडियन ओवरसिज बैंक 7.80% 7 साल

    कैसे करें Car loan EMI कम?

    इसके अलावा आप होम लोन की तरह कार लोन भी फ्लोटिंग या फिक्स्ड रेट दोनों में किसी एक पर ले सकते हैं। फ्लोटिंग रेट पर कार लोन लेने से आपको रेपो रेट में होने वाली कटौती का फायदा मिल जाता है। अगर रेपो रेट कम होता है, तो इससे फ्लोटिंग दर भी कम हो जाता है। इस तरह से आपकी ईएमआई भी कम हो जाती है।

    एक अच्छा क्रेडिट स्कोर भी ईएमआई कम करने में मदद कर सकता है। बैंक हमेशा ऐसे लोगों को लोन देना पसंद करता है, जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा है। क्रेडिट स्कोर के जरिए बैंक उधारकर्ता की लोन चुकाने की क्षमता देखता है। इसलिए अच्छा क्रेडिट स्कोर लोन की ईएमआई कम करने में मदद कर सकता है।

    ऐसे बैंक का चयन करें जो कम से कम ब्याज में लोन ऑफर कर रहा हो। ब्याज दर कम होने से ईएमआई भी कम हो जाती है। इसके साथ ही अगर आप डाउनपेमेंट बढ़ा देते हैं, तो लोन अमाउंट कम हो जाता है. इस तरह से ईएमआई भी कम हो जाता है। 

    यह भी पढ़ें- Emergency Fund कम पड़ गया तो अब क्या करें, Credit Card, Personal Loan या उधार क्या है सही?