Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोल भरना पड़ रहा है महंगा, ऐसे करें अपना खर्चा कम; जानें कौन-सा क्रेडिट कार्ड है आपके लिए बेहतर?

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 03:40 PM (IST)

    आजकल ज्यादातर लोग ऑफिस आना-जाना अपनी गाड़ी से करना पसंद करते हैं। लेकिन इसके इस्तेमाल में भी पेट्रोल का खर्चा देना पड़ता है। इनके विक्रेता डिस्काउंट या किसी तरह की छूट भी नहीं देते। लेकिन अगर आप इसे खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड ( Credit Card for Petrol) का उपयोग करते हैं तो रिवॉर्ड प्वाइंट और कैशबैक जैसे लाभ आपको मिल जाते है

    Hero Image
    पेट्रोल भरना पड़ रहा है महंगा, ऐसे करें अपना खर्चा कम

     नई दिल्ली। आज लोग डेबिट कार्ड की तरह क्रेडिट कार्ड ( fuel credit card) का भी उपयोग करने लगे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें रिवॉर्ड प्वाइंट और कैशबैक जैसे लाभ मिल जाते हैं। आप अपने पेट्रोल का खर्चा भी क्रेडिट कार्ड ( Credit Card for Petrol) के जरिए कम कर सकते हैं। आज हम आपको दो ऐसे क्रेडिट कार्ड बताने वाले हैं, जिसमें आकर्षक रिवॉर्ड प्वाइंट के साथ कई लाभ मिल जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन-सा क्रेडिट कार्ड है बेहतर?

    हमने नीचे IndianOil RBL Bank XTRA Credit Card और BPCL SBI Card Octane की तुलना की है।

    क्रेडिट कार्ड नाम IndianOil RBL Bank XTRA BPCL SBI Card Octane

    जॉइनिंग फीस

    1500 रुपये 1499 रुपये
    सालाना चार्ज 1500 रुपये 1499 रुपये
    प्रति इस्तेमाल पर कितना फायदा 15 फ्यूल प्वाइंट्स 25 रिवॉर्ड प्वाइंट
    कितनी सेविंग 8.50% 7.25%

    IndianOil RBL Bank XTRA Credit Card

    • इस क्रेडिट कार्ड के तहत इंडियन ऑयल स्टेशन में हर बार 100 रुपये तक खर्च करने पर 15 फ्यूल प्वाइंट दिए जाएंगे। हर महीने 2000 प्वाइंट तक मिलेंगे।
    • वहीं अगर कोई हर महीने 500 रुपये से 4000 रुपये के बीच फ्यूल पर खर्च करता है, तो उसे 1 फीसदी Surcharge Wavier मिलेगा, जो 200 रुपये प्रति माह तक का हो सकता है।
    •  पहली बार अगर कोई इस कार्ड के तहत फ्यूल पर 500 रुपये तक खर्च करता है, तो उसे 3000 फ्यूल प्वाइंट मिल जाते हैं। जिनकी रकम 500 रुपये तक हो सकती है।

    BPCL SBI Card Octane

    • इस कार्ड के तहत BPCL में हर बार 100 रुपये खर्च करने पर 25 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं।
    • इसके अलावा अन्य खर्चों पर भी आपको 10 रिवॉर्ड प्वाइंट मिल जाएंगे।
    • जो आप सालाना 1500 रुपये फीस देंगे, उसमे भी आपको 6000 रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिल जाएंगे।
    • इसके साथ ही इसमें 1 फीसदी तक Surcharge Wavier मिलता है।

    आपके लिए क्या बेहतर

    इन दोनों का ही जॉइनिंग और सालाना चार्ज सामान्य हैं। लेकिन SBI वाले कार्ड पर आपको ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट्स दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही आपको अन्य खर्चों पर भी रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिल रहे हैं।