High FD Rates: बैंक से ज्यादा एफडी पर यहां मिल रहा ब्याज, लिस्ट देखते ही आप भी हो जाएंगे हैरान!
NBFC FD Rates नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन FD पर बैंकों से अधिक ब्याज दरों की पेशकश करके निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं। अतिरिक्त रिटर्न का वादा आकर्षक तो लगता है लेकिन निवेशकों को अपना पैसा लगाने से पहले जोखिमों का आकलन कर लेना चाहिए। हालांकि एफडी को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है।

नई दिल्ली। आज के समय में पैसे से पैसा बनाने वाली कला ही लोगों को लखपति और करोड़पति बना रही है। हालांकि, बड़ी सावधानी के साथ पैसों का निवेश किया जाता है। आज के समय में लोग शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में निवेश करके पैसों को डबल करने की सोचते हैं।
कई बार पैसा डबल होता भी है लेकिन कई बार पैसा डूब भी जाता है। इसलिए शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आर्थिक सलाहकार से सलाह जरूर लेनी चाहिए। लेकिन अगर आप बिना रिस्क के निवेश करना चाहते हैं तो FD सबसे सिक्योर निवेश होता है।
बैंकों में एफडी पर (Fixed Deposit Interest) निर्धारित ब्याज दर मिलती है। लेकिन कुछ ऐसी NBFCs हैं जो एफडी पर बैंक से ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं।
हमने कुछ ऐसी NBFCs निकाली है जिन्होंने एफडी पर रिटर्न के मामले में बैंक को भी पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी एनफीएफसी एफडी पर बैंकों से ज्यादा रिटर्न दे रही हैं।
यहां FD पर मिल रहा बैंकों से ज्यादा रिटर्न?
ICICI Home Finance में एक साल की एफडी पर 7.00% से 7.25% का रिटर्न मिल रहा है। 3 साल की FD पर 7.40% से 7.65% इंटरेस्ट और 5 साल की एफडी पर 7.50% से 7.75% का इंटरेस्ट मिल रहा है।
Bajaj Finance Ltd. में एक साल की एफडी पर 7.60% इंटरेस्ट मिल रहा है। 3 साल की एफडी पर 7.70% से 8.00% का रिटर्न और 5 साल की एफडी पर 8.30% का रिटर्न मिल रहा है।
HDFC लिमिटेड में एक साल की एफडी कराने पर 7.40 फीसदी का इंटरेस्ट मिल रहा है। 3 साल की एफडी पर 7 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है, जबकि 5 साल की एफडी करने पर 7 फीसदी का इंटरेस्ट मिल रहा है।
LIC Housing Ltd. में एक साल की एफडी पर 7.25% का इंटरेस्ट मिल रहा है। 3 साल की एफडी पर 7.75% का इंटरेस्ट मिल रहा है, जबकि 5 साल की एफडी पर 7.75% का इंटरेस्ट मिल रहा है।
Manipal Housing Finance Syndicate Ltd. की एक साल की एफडी पर 7.95% से 8.25% का इंटरेस्ट मिल रहा है। 3 साल की एफडी पर 7.95% से 8.25% का इंटरेस्ट मिल रहा है। 5 साल की एफडी पर 7.95% से 8.25% का इंटरेस्ट मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।