Minimum Bank Balance Rules: ICICI ही नहीं, इन बैंकों में भी है भारी-भरकम मिनिमम बैलेंस रखने का नियम
देश में बैंकों के मिनिमम बैलेंस (minimum balance charges) को लेकर बहस चल रही है। ICICI बैंक ने इसे ₹50000 कर दिया है जिस पर RBI गवर्नर ने बैंकों पर ही निर्णय छोड़ने की बात कही है। कुछ अन्य बैंक जैसे HSBC Bank of America और सिटी बैंक भी हैं जिनके मिनिमम बैलेंस नियम काफी अधिक हैं HSBC में यह अमाउंट ₹150000 तक है।

नई दिल्ली। देश में बैंक के मिनिमम बैलेंस पर बहस छिड़ी हुई है। हाल ही में ICICI बैंक ने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने का नियम ₹50,000 कर दिया है। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर ने 11 अगस्त को ICICI बैंक ने नॉन सैलरी अकाउंट के लिए मिनिमम अमाउंट बढ़ाने पर राय भी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि RBI ने इसे बैंको पर छोड़ा है कि वह किस तरह का मिनिमम बैलेंस रखना चाहते हैं। यह किसी भी नियामक क्षेत्राधिकार के अंतर्गत नहीं आता है।
ऐसे में यदि आपको भी लगता है कि ICICI बैंक ने जो सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने का ₹50,000 नियम किया है वह सबसे ज्यादा है तो ऐसा नहीं है। हम आपको देश में संचालित कुछ ऐसे बैंक के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने 1,50000 रुपये तक मिनिमम बैलेंस रखने का नियम रखा है। तो ये बैंक कौन से हैं जानते हैं।
1. HSBC बैंक
HSBC एक बड़ी बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा संगठन है। साल 1865 में बनी यह दुनिया भर में लाखों ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है। एचएसबीसी का हेडक्वॉर्टर लंदन में है, लेकिन पूर्वी एशिया के साथ इसके मजबूत ऐतिहासिक और व्यापारिक संबंध हैं।
बैंक ने बचत खाते में ₹150,000 या उससे अधिक का औसत त्रैमासिक बनाए रखने का नियम तय करके रखा है। वरिष्ठ नागरिकों को बचत खाते, चालू खाते में ₹10,000 का रखना जरूरी है।
2. Bank of America
बैंक ऑफ अमेरिका (Bank of America) में हर दिन के हिसाब से 500 डॉलर (करीब 43,900 रुपये) का मिनिमम बैलेंस रखने का नियम है। इस हिसाब महीने में करीब 1500 डॉलर रखने होंगे। बैंक ऑफ अमेरिका विश्व की अग्रणी वित्तीय संस्थाओं में से एक है, जो व्यक्तियों, लघु एवं मध्यम बाजार के व्यवसायों, बड़े निगमों और सरकारों को बैंकिंग सेवाएं देती है। इसका मुख्यालय उत्तरी कैरोलिना के चार्लोट में बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्पोरेट सेंटर में है।
3. सिटीबैंक
सिटीबैंक सेविंग अकाउंट पर मिनिमम ₹1,00,000 बैलेंस की जरूरत होती है। सिटी प्रायोरिटी अकाउंट 15,00,000 रुपये, सिटीगोल्ड प्राइवेट कस्टमर अकाउंट सिटीगोल्ड पर 5 करोड़ रुपये मिनिमम रकम रखना जरूरी होता है।
Minimum Balance न रखने पर बैंक क्यों लेते हैं चार्ज?
आजकल बैंक कई तरह की सुविधाएं जैसे एटीएम, मोबाइल बैंकिंग और कस्टमर सपोर्ट देने का काम करता है। वहीं बैंक को अपना ऑफिस मेंटेन करना होता है। वहीं अपने स्टाफ को पे करना होता है। इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित करना होता है कि सभी डिजिटल सर्विस सही तरीके से चले। इसलिए बैंक कई तरह के चार्ज वसूल कर, अपनी ये जरूरतें पूरी करता है। विस्तार से यहां पढें...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।