Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Income Tax 2025: क्या हाउसवाइफ को भी भरना चाहिए ITR? क्या है इसे लेकर नियम; मिलते हैं ये फायदे

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 04:32 PM (IST)

    हाउसवाइफ घर के सभी महत्वपूर्ण काम करती है। इनके बिना एक दिन भी मैनेज करना पाना मुश्किल सा हो जाता है। पर इन्हें काम के लिए सैलरी नहीं मिलती। अभी आईटीआर फाइलिंग (ITR Filing 2025) का माहौल चल रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हाउसवाइफ को भी आईटीआर फाइल (Housewife ITR Filing) करना चाहिए और इसके क्या फायदे होते हैं।

    Hero Image
    क्या हाउसवाइफ को भी भरना चाहिए ITR? क्या है इसे लेकर नियम

     नई दिल्ली। 15 सितंबर तक आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख है। इसके बाद फाइल करने पर टैक्सपेयर को भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। इसलिए सब अंत में होने वाली परेशानी से बचने के लिए अभी से ही आईटीआर फाइल करने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आईटीआर से जुड़े कई सवाल उठते हैं। इनमें से ही एक प्रश्न ये है कि क्या हाउसवाइफ को आईटीआर फाइल करना चाहिए और इसके क्या लाभ है?

    क्या हाउसवाइफ को ITR Filing करनी चाहिए?

    इनकम टैक्स के नियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति जिनकी इनकम टैक्स दायरे में नहीं आती या जो इनकम नहीं कमाता। वे आईटीआर फाइल कर सकता है। इसे जीरो रिटर्न फाइल कहते हैं। क्योंकि इसमें हम जीरो इनकम पर आईटीआर फाइल करते हैं।

    वहीं ऐसे भी टैक्सपेयर्स होते हैं, जिनकी इनकम टैक्स दायरे के अंतर्गत नहीं आती। अगर ऐसे टैक्सपेयर्स आईटीआर फाइल करें, तो इसे भी जीरो रिटर्न कहा जाता है। अब जानते हैं कि जीरो रिटर्न करने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

    लोन मिलना आसान

    आपकी ये आदत लोन मिलने में आसानी कर सकता है। क्योंकि लोन वक्त बैंक यहीं देखता है कि उधारकर्ता उधार चुकाने के कितने सक्षम है। वहीं कई बैंक में लोन लेते वक्त पिछले तीन साल के आईटीआर फाइलिंग मांगी जाती है। ऐसे में आईटीआर फाइल करना जरूरी हो जाता है।

    हो सकता है कि आप और आपके पति साथ मिलकर ज्वाइन लोन के लिए अप्लाई करें। ऐसे में आपका आईटीआर फाइल करना बैंक वालों के ग्रीन सिंगल हो सकता है।

    TDS मिलने में आसानी

    अब अगर वाइफ के बैंक अकाउंट से एफडी ओपन किया है और उसके ब्याज पर आपको टीडीएस देना पड़ता है। या फिर वाइफ के नाम पर किसी भी तरह टीडीएस देना पड़ता है, तो ऐसे में आईटीआर फाइल करना महत्वपूर्ण हो जाता है।

    क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते वक्त

    हो सकता है कि आपको क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ जाएं या पति आपके नाम से क्रेडिट कार्ड बनाना चाहे, तो ऐसे में भी आप इनकम प्रूफ के लिए आईटीआर फाइलिंग दिखा सकते हैं। इस तरह से आईटीआर फाइलिंग हाउसवाइफ के लिए भी जरूरी बन जाता है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें