हवाई यात्रा में मिलेगा मुफ्त लाउंज एक्सेस, ये क्रेडिट कार्ड देंगे 80 रुपए की चाय और 150 के समोसे से छुटकारा
भारतीय संसद में एयरपोर्ट के खाने-पीने की महंगाई का मुद्दा उठता रहता है। हवाई यात्रियों के लिए कुछ क्रेडिट कार्ड फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस (Airport lounge access credit card) देते हैं जहाँ आरामदायक सीटिंग वाई-फाई और खाने-पीने की सुविधाएँ मिलती हैं। IndusInd Tiger कार्ड HSBC RuPay Cashback जैसे कार्ड बजट-फ्रेंडली हैं। HDFC Diners Club Privilege मिड-रेंज में है। वहीं ICICI Adani One Signature प्रीमियम कार्ड है।
नई दिल्ली। अक्सर भारतीय संसद में एयरपोर्ट के खाने-पीन की चीजों की महंगाई को लेकर मुद्दा उठता रहता है। एयरपोर्ट पर अमूमन 10 रुपये में मिलने वाली चाय का रेट 80 रुपए और समोसा का 150 रुपए तक होता है। ऐसे में कई लोग यहां खाने-पीने झिझकते हैं। ऐसे में हम हवाई यात्रा करने वालों के लिए बैंकों द्वारा देने वाले ऐसे क्रेडिट कार्ड ऑफर के बारे में बता रहे हैं जो बिना ज्यादा खर्च किए फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देते हैं।
क्योंकि एयरपोर्ट लाउंज (Airport lounge access credit card) किसी बोनस से कम नहीं होते। यहां आरामदायक सीटिंग, हाई-स्पीड वाई-फाई, चार्जिंग पॉइंट और खाने-पीने की सुविधाएं मिलती हैं। ऐसे में आप इन क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर कम पैसों में लुत्फ उठा सकते हैं। तो इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़ें: दुबई में एक कुछ सेकेंड में पूरी होगी इमिग्रेशन प्रक्रिया, AI करेगा काम; जानें कैसे
IndusInd Tiger लाइफटाइम फ्री कार्ड
बजट-फ्रेंडली कार्ड की बात करें तो IndusInd Tiger लाइफटाइम फ्री कार्ड है जिसमें सालाना 8 डोमेस्टिक और 2 इंटरनेशनल विजिट मिलती हैं। वहीं HSBC RuPay Cashback सिर्फ ₹499 की फीस में 8 डोमेस्टिक और 2 इंटरनेशनल विजिट देता है।
इसी तरह ICICI Adani One Platinum ₹750 की फीस पर 8 डोमेस्टिक विजिट ऑफर करता है। HSBC Live के साथ कार्ड ₹999 की फीस पर 4 डोमेस्टिक विजिट देता है, जबकि ICICI MakeMyTrip Platinum सिर्फ ₹1000 में 8 डोमेस्टिक और 1 इंटरनेशनल विजिट देता है।
HDFC Diners Club Privilege
मिड-रेंज कैटेगरी में HDFC Diners Club Privilege ₹1000 की फीस पर 8 डोमेस्टिक विजिट देता है। I PULSE ₹1499 पर 8 डोमेस्टिक विजिट ऑफर करता है। HDFC Regalia Gold ₹2500 में 12 डोमेस्टिक और 6 इंटरनेशनल विजिट की सुविधा देता है। वहीं HDFC Marriott Bonvoy ₹3000 की फीस पर 12 डोमेस्टिक और 12 इंटरनेशनल विजिट देता है, जो यात्रियों के लिए शानदार विकल्प है।
ICICI Adani One Signature
प्रीमियम कार्ड्स की बात करें तो ICICI Adani One Signature ₹5000 की फीस पर 16 डोमेस्टिक और 2 इंटरनेशनल विजिट देता है। Axis Atlas कार्ड ₹5000 में टियर के आधार पर 8 से 18 डोमेस्टिक और 4 से 12 इंटरनेशनल विजिट की सुविधा देता है। वहीं IndusInd Avios ₹10,000 की फीस पर 8 डोमेस्टिक और 8 इंटरनेशनल विजिट ऑफर करता है।
HDFC Diners Club Black Metal
अगर आप लगातार हवाई यात्रा करते हैं तो सुपर प्रीमियम कार्ड आपके लिए परफेक्ट हैं। इनमें अनलिमिटेड एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिलता है। HDFC Diners Club Black Metal की फीस ₹10,000 है, ICICI Emeralde Private Metal की फीस ₹12,499 है, HDFC Infinia कार्ड ₹12,500 में आता है और Axis Olympus की फीस ₹20,000 है।
ऐसे में यदि आप साल में 3-4 बार उड़ान भरते हैं तो बजट कार्ड आपके लिए काफी है। लेकिन अगर आप बिज़नेस ट्रैवलर हैं या बार-बार सफर करते हैं तो प्रीमियम या सुपर प्रीमियम कार्ड लेना ही फायदेमंद होगा। हालांकि, ध्यान यही रखना होगा कि कार्ड की फीस और आपके ट्रैवल पैटर्न में संतुलन होना चाहिए, तभी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस वास्तव में "फ्री" साबित होगा।
नोट- यह जानकारी कार्ड इंसाइडर से ली गई है। क्रेडिट कार्ट के प्लान, ऑफर में बदलाव हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।