Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Credit card Application बार-बार क्यों रिजेक्ट होता है, क्या हो सकती है इसकी वजह ?

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 04:40 PM (IST)

    आज जितना जरूरी डेबिट कार्ड है उतनी ही महत्वपूर्ण क्रेडिट कार्ड हो गया है। हम हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं लेकिन आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो रही है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। इन्हें ही हम जानेंगे कि कोशिश करेंगे।

    Hero Image
    क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन बार-बार रिजेक्ट क्यों होती है?

     नई दिल्ली। क्रेडिट कार्ड का आज लोग डेबिट कार्ड की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें हम खर्च पहले कर, उसकी पेमेंट बाद में करते हैं। वहीं इसमें मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट और कैशबैक यूजर्स को अपनी और आकर्षित करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन इसे इस्तेमाल करने से पहले आपको इसके लिए अप्लाई करना होता है, ये रिजेक्ट भी हो सकती है। अगर आपकी एप्लीकेशन भी बार-बार रिजेक्ट हो रही है, तो चलिए इसकी वजह जानते हैं।

    क्या हो सकती है रिजेक्ट होने की वजह?

    क्रेडिट स्कोर खराब होना

    बेकार क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर का असर सबसे ज्यादा लोन और क्रेडिट कार्ड पर पड़ता है।

    अगर सिबिल स्कोर खराब होता है या लो होता है, तो इसका असर क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन जमा करते वक्त पड़ता है। बैंक ऐसे लोगों को क्रेडिट कार्ड देने से कतराता है, जिनका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं होता।

    सिबिल स्कोर के जरिए बैंक द्वारा व्यक्ति के उधार देने की क्षमता देखी जाती है। इसलिए अच्छा क्रेडिट स्कोर होना बेहद जरूरी है।

    कई उधार लेना

    अगर किसी व्यक्ति ने कई जगह से उधार लिए हो। उसके पास भुगतान के लिए कई ईएमआई हो। ऐसे व्यक्ति को बैंक क्रेडिट कार्ड देने से कतराता है। सीधे तौर पर कहे तो अगर आपका डीटीआई (Debt-to-Income) काफी ज्यादा है, तो ये बैंक या वित्तीय संस्थान के लिए अच्छा संकेत नहीं होता।

    स्थायी इनकम न होना

    जैसे लोन देते वक्त ये देखा जाता है कि व्यक्ति के पास स्थायी इनकम है या नहीं। ऐसे ही क्रेडिट कार्ड देते समय भी देखा जाता है कि व्यक्ति की स्थायी इनकम है या नहीं। वहीं उसकी नौकरी में कितनी स्थिरता है, ये भी देखा जाता है।

    क्योंकि जिसकी स्थिर इनकम सोर्स रहेंगे, वहीं व्यक्ति समय पर उधार चुका पाएंगा। क्रेडिट कार्ड भी एक तरह का लोन ही है। जिसकी पेमेंट आप 30 या 40 दिन बाद करते हैं.

    यह भी पढ़ें:-बस कुछ लोगों को मिल सकता है ये Credit Card, लिमिट इतनी की उड़ जाएंगे होश

     

    comedy show banner
    comedy show banner