सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI जल्द जारी करेगा 100 रुपये का मेड इन इंडिया नोट, देसी तकनीक का होगा इस्तेमाल

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Wed, 18 Jul 2018 09:56 AM (IST)

    100 रुपये का यह पहला नोट होगा, जिसमें तकनीक से लेकर सामग्री तक सब कुछ भारतीय है। इस नोट में लगने वाला कागज भारत में तैयार किया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। एक सौ रुपये का नए रंग-रूप वाला जो नोट बाजार में जल्द ही आने वाला है, वह पूaरी तरह भारतीय होगा। इसका न सिर्फ कागज व स्याही बल्कि तकनीक की भारतीय होगी। मध्य प्रदेश के देवास स्थित बैंक नोट प्रेस में इनकी छपाई शुरू हो गई है। अभी तकरीबन 2000 करोड़ रुपये के 100-100 रुपये वाले नए नोट छापे जाएंगे। नए नोटों के आने से पुराने नोटों के प्रचलन पर असर नहीं पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पहला नोट होगा, जिसमें तकनीक से लेकर सामग्री तक सब कुछ भारतीय है। इस नोट में लगने वाला कागज भारत में तैयार किया गया है। प्रिंटिंग में लगने वाली स्याही भारतीय है और सिक्योरिटी फीचर भी पूरी तरह भारत में ही तैयार किए गए हैं। नोट की एक और खासियत इसमें छपने वाला स्मारक भी है। नोट के पिछले हिस्से में यूनेस्को की विश्वदाय सूची में शामिल गुजरात के पाटन स्थित रानी की बावड़ी नोट पर दिखाई देगी। आमतौर पर लोगों के बीच कम चर्चित इस ऐतिहासिक इमारत को यूनेस्को ने बावड़ियों की रानी की उपाधि दी है। गत 10 अप्रैल को ही दैनिक जागरण ने यह खबर प्रकाशित की थी कि सौ रुपये के नोट पर विश्वदाय सूची में शामिल किसी स्मारक की फोटो छापी जाएगी।

    ये होंगे सिक्योरिटी फीचर: नए नोट की सिक्योरिटी फीचर में सबसे प्रमुख गांधीजी का चित्र होगा। इस सिक्योरिटी फीचर को गुप्त रखा जाएगा, लेकिन यह नोट के रंग से कंट्रास्ट में होगा। नोट का रंग हल्का जामुनी होगा। आरबीआइ सूत्रों के अनुसार यही सबसे बड़ा सिक्योरिटी फीचर है। करीब दो दर्जन सूक्ष्म सिक्योरिटी फीचर बढ़ाए गए हैं, जो पुराने नोट में नहीं है।

    आकार छोटा होगा नए नोट का: अन्य नए नोटों की तरह सौ रुपये का नया नोट भी पुराने नोट से छोटा होगा। एक गड्डी का वजन तकरीबन 83 ग्राम होगा। नोट की लंबाई-चौड़ाई में करीब 10 फीसद की कमी की गई है। नोट के आकार-प्रकार में बदलाव से एटीएम के कैश ट्रे भी बदले जाएंगे। हालांकि इस संबंध में आदेश नहीं जारी हुआ है, लेकिन आरबीआइ के एक सूत्र का कहना है कि अगस्त माह तक बैंकों को आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें