इस जापानी कंपनी ने पूरा किया भारत में एक साल, कमाया 700 करोड़ रुपये का रेवेन्यू
मिनिसो के भारत में कुल 26 स्टोर्स हैं
नई दिल्ली (पीटीआई)। जापानी रिटेल ब्रैंड मिनिसो ने भारत में एक साल पूरा कर लिया है। वर्ष 2017-18 में कंपनी ने अपना 700 करोड़ रुपये का सालान लक्ष्य हासिल कर लिया है। यह ब्रैंड अगस्त 2017 में लॉन्च किया गया था। मौजूदा समय में भारत में इसके 26 स्टोर्स है जिनमें से 21 दिल्ली एनसीआर, 3 मुंबई, एक बेंगलुरू और दो लखनऊ में हैं।
मिनिसो ने एक बयान में बताया है कि कंपनी की योजना वर्ष 2019 तक अपने स्टोर्स की संख्या 800 तक करने की है। कंपनी ने इस वर्ष के अंत तक 200 स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा है और उसे उम्मीद है कि वह 2019 तक इस संख्या को बढ़ाकर 800 कर लेगा।
मिनिसो के ग्लोबल चीफ डिजाइनर एंड को फाउंडर मियाके जुनया ने कहा, “मिनिसो राजस्व के लिहाज से भारत शीर्ष पांच कंपनियों में से एक है। भारत में अपने विस्तार के लिए हमने अपने फ्रैंचाइसी मॉडल की शुरुआत की है और भारत में पहले से ही पांच फ्रैंचाइसी स्टोर शुरू कर चुके हैं।”
कंपनी ने बताया है कि मिनिसो इंडिया की योजना चेन्नई, कोलकता, हैदराबाद और जयपुर में अपना विस्तार करने का है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने भारत में अपना पहला स्टोर दिल्ली के ऐम्बीअन्स मॉल में खोला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।