Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC ने पेश किया भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन पैकेज, कीमत महज 9450 रुपये

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Tue, 29 May 2018 07:10 PM (IST)

    आइआरसीटीसी ने भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन पैकेज के तहत 10 दिन का मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर और वैष्णो देवी तक का टूर पेश किया है

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कोरपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन पैकेज पेश किया है। इसके तहत आइआरसीटीसी 10 दिन का मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर और वैष्णो देवी तक का टूर उपलब्ध करवा रही है। इस पैकेज की कीमत मात्र 9450 रुपये है। यह पैकेज बेहद किफायती है जिसमें सभी टूर पैकेज सम्मिलित है, यह देश के सभी जरूरी पर्यटन क्षेत्रों को कवर करेगा। यह जानकारी आइआरसीटीसी टूरिज्म ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट आइआरसीटीसी टूरिज्म डॉट कॉम पर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस टूर पैकेज को अवेल करने के लिए टिकट की बुकिंग आइआरसीटीसी टूरिज्म वेबसाइट से ऑनलाइन या फिर टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, जोनल ऑफिस और रीजनल ऑफिस से बुक की जा सकती है। यह टूर 11 जून, 2018 से शुरू होगा। इस टूर के लिए बोर्डिंग और डिबोर्डिंग प्वाइंट्स में लातूर, उस्मानाबाद, बर्सी टाउन, कुरुडवादी, पुणे, चिनछवाड़, लोनावला, कल्याण, वसई रोड, सूरत और वडोडरा होंगे।

    इस पैकेज का ट्रैवलिंग मोड स्लीपर ट्रेन है। यह टूर लातूर से रात 12.15 शुरू हो जाएगा। इस पैकेज की कीमत जीएसटी समेत 9450 रुपये है। इसमें सुबह का नाश्ता, दिन का और रात का खाना शामिल है।

    इस स्पेशल टूर पैकेज में हॉल एकोमोडेशन, शुद्ध शाकाहारी खाना, टूरिस्ट बसें, टूर एस्कॉर्ट्स, सुरक्षा व्यवस्था और ट्रेन में एक आइआरसीटीसी अधिकारी शामिल है। यात्रियों को इस टूर के बारे में बुकिंग से पहले और बाद में पूरी जानकारी दी जाएगी ताकि कोई अव्यवस्था न हो। यह बात आइआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर दी है।

    इस पैकेज में एंट्रेंस फीस और स्मारक पर गाइड के चार्जेस शामिल नहीं है। सभी यात्रियों को टूर एस्कॉर्ट की ओर से बताए गये समय और निर्देशों का पालन करना है।