Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेन की टिकटों में अलग-अलग होता है कैटरिंग शुल्क: RTI

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jun 2018 12:39 PM (IST)

    शताब्दी, राजधानी और दुरंतो ट्रेनों में टिकट के साथ जो कैटरिंग शुल्क लिया जाता है वह यात्री के टिकट की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होता है

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले लोगों के लिए चौकाने वाली जानकारी सामने आई है। बता दें आपको कि रेलवे बोर्ड की ओर से आरटीआई (सूचना का अधिकार) के तहत मांगी गई जानकारी में पता चला है कि शताब्दी, राजधानी और दुरंतो ट्रेनों में टिकट के साथ जो कैटरिंग शुल्क लिया जाता है वह यात्री के टिकट की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने रेलवे बोर्ड से ट्रेन में कैटरिंग शुल्क संबंधित कई पहलुओं पर जानकारी की मांग की थी। इस पर रेलवे बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रथम (फर्स्ट) एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) में सुबह की चाय की कीमत 15 रुपये और अन्य श्रेणियों में 10 रुपये है। वहीं सुबह का नाश्ता फर्स्ट एसी और ईसी में 90 रुपये है। इसी तरह द्वितीय (सेकंड), तृतीय (थर्ड) एसी और एसी चेयरकार (सीसी) में 70 रुपये में तथा स्लीपर क्लास में 40 रुपये में नाश्ता मिलता है।

    दिन (लंच) और रात (डिनर) का खाना प्रथम एसी और ईसी में 140 रुपये कीमत है। द्वितीय/तृतीय एसी और चेयरकार में यह 120 रुपये में मिलता है। वहीं, स्लीपर क्लास में लंच और डिनर 75 रुपये में दिया जाता है। जिन ट्रेन में डिनर नहीं मिलेगा इन ट्रेनों में प्रथम एसी और ईसी में शाम की चाय 70 रुपये में और रात का खाना मिलने वाली ट्रेन में 45 रुपये में चाय मिलेगी है। जबकि द्वितीय और तृतीय एसी तथा सीसी में 45 रुपये तथा स्लीपर क्लास में 20 रुपये में है। गौरतलब है कि आरटीआई सूचना के मुताबिक नई दरें 9 अप्रैल, 2018 से लागू हो चुकी हैं।