Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लिपकार्ट में 1.1 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी बेचेगा ईबे, ईबे इंडिया को रीलॉन्च करने की बनाई योजना

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Thu, 10 May 2018 12:18 PM (IST)

    ई-बे की ओर से यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब फ्लिपकार्ट ने वालमार्ट के साथ अपनी 77 फीसद हिस्सेदारी बेचने के लिए डील की है

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। अमेरिका की प्रमुख ई-कामर्स कंपनी ईबे ने फ्लिपकार्ट में अपनी 1.1 बिलियन डॉलर (अरब डॉलर) की बिक्री करने की योजना बनाई है। कंपनी का कहना है कि वह अपने पोर्टल ईबे इंडिया को फिर शुरू करेगी और अपने सीमा पार व्यापार के अवसरों पर ध्यान केंद्रित करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-बे की ओर से यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब फ्लिपकार्ट ने वालमार्ट के साथ अपनी 77 फीसद हिस्सेदारी बेचने के लिए डील की है। फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट के बीच हुई यह डील 16 बिलियन अमेरिकी डॉलर की हुई है। ई-बे की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, “ई-बे ने फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट को नोटिफाई किया है कि वह फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहती है। इस हिस्सेदारी की कुल कीमत करीब 1.1 बिलियन डॉलर होगी।”

    लेनदेन का सौदा करीब होने के बाद, ईबे ने कहा है कि वह फ्लिपकार्ट के साथ मौजूदा सामरिक संबंध भी समाप्त कर देगा, जिनमें फ्लिपकार्ट के साथ वाणिज्यिक समझौतों और eBay.in ब्रांड का उपयोग करने के लिए फ्लिपकार्ट के लाइसेंस को समाप्त करना शामिल है।

    ई-बे की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, “हमने ई-बे इंडिया को रीलॉन्च करने की योजना बनाई हो और हम शुरूआती तौर पर सीमापार व्यापारिक अवसरों पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसे हम महत्वपूर्ण मानते हैं। हमारा विश्वास है कि भारत में ई-कॉमर्स के लिए अपार संभावनाएं हैं और भारत के विविध, घरेलू बाजार में सफल होने के लिए कई खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण अवसर भी हैं।”