सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सिस बैंक इस वित्त वर्ष में खोलेगा 400 ब्रांच

    By NiteshEdited By:
    Updated: Thu, 09 Aug 2018 02:52 PM (IST)

    एक्सिस बैंक इस साल अपने नेटवर्क में 350 से 400 शाखाओं को जोड़ेगा। एक्सिस बैंक के पास फिलहाल देशभर 3,800 शाखाएं हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। एक्सिस बैंक इस साल अपने नेटवर्क में 350 से 400 शाखाओं को जोड़ेगा। एक्सिस बैंक के पास फिलहाल देशभर 3,800 शाखाएं हैं। शीर्ष बैंक के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

    एक्सिस बैंक के कार्यकारी निदेशक राजीव आनंद ने कहा, 'अभी देशभर में हमारे पास लगभग 3,800 शाखाएं हैं। पिछले साल, हमने लगभग 400 शाखाओं को जोड़ा था। हमें उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष में हम 350 से 400 और शाखाओं को जोड़ेने में कामयाब होंगे। हमने पहली तिमाही में 76 शाखाएं जोड़ी हैं।'

    उन्होंने कहा, तेलंगाना में यह देश का तीसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है, वर्तमान में इसकी 123 शाखाएं और 731 एटीएम हैं। कार्यकारी निदेशक ने कहा, एक्सिस बैंक 'कार्ड स्वीकृति टर्मिनल' स्थापित करने में मार्केट लीडर है।

    एक्सिस बैंक द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार बैंक ने बिजनेस में मजबूत वृद्धि की है, खासकर इसका मोबाइल बैंकिंग सेगमेंट बढ़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक, मोबाइल बैंकिंग का खर्च Q1FY19 में 71,444 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो 90% (वर्ष दर वर्ष) बढ़ रहा है।

    क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर राजीव आनंद ने कहा, 'बैंक क्रेडिट और डेबिट दोनों कार्डों पर ध्यान केंद्रित करता रहा है, क्योंकि यह भी एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक कार्य है। उन्होंने कहा, 'एक्सिस बैंक ने हमारी मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं पर ध्यान केंद्रित कर सरकार की डिजिटल पहल को आगे बढ़ाया है।'

    कार्यकारी निदेशक ने कहा, बैंक ने ग्रामीण और शहरी इलाकों में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं, जिसके चलते डिजिटल लेनदेन में अच्छी वृद्धि हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें