Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top Mutual Fund: इस फंड ने दिया '3 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न', आपने किया है निवेश?

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 09:17 AM (IST)

    म्यूचुअल फंड में निवेश करते वक्त हमेशा ये कन्फ्यूजन रहती है कि कौन-सा फंड निवेश के लिए सबसे सही है। आज हम आपको ऐसे फंड के बारे में बताने वाले हैं जिसने 3 साल में सबसे ज्यादा (Top Mutual Fund) दिया है। हालांकि ये बात ध्यान रखें कि म्यूचुअल फंड चुनते वक्त हमें कई तरह के रिस्क फैक्टर फंड होल्डिंग और चार्जिस भी देखने चाहिए।

    Hero Image
    3 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड

     नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड को आज हर कोई अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहता है। इसमें मिलने वाला आकर्षक रिटर्न निवेशकों को इसकी ओर बढ़ता है। आज हम ऐसे फंड के बारे में बताएंगे जिसने 3 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस फंड ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न?

    IL&FS Infra Debt Fund- Series 2-A ने तीन साल में 35.07 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसका AUM 215.32 करोड़ रुपये हैं। ये फंड मुख्यतौर पर विनिर्माण (Infrastructure) सेक्टर में पैसे लगाता है। इसके साथ ही ये डेट कैटेगरी में आता है।

    इसका एक्सपेंस रेश्यो भी अभी शून्य है। इसके साथ ही न ही कोई एग्जिट लोड है। ऐसा इसलिए भी हो सकता है, क्योंकि फिलहाल इसमें निवेशक एसआईपी या लमसम किसी भी माध्यम से निवेश नहीं कर सकते।

    होल्डिंग

    • Ayana Renewable (22.76%)
    • भारती टेलीकॉम (12.34%)
    • रेडियंस रिन्यूएबल (6.97%)

    इत्यादि

    अब ऐसे टॉप 5 फंड की लिस्ट देख लेते हैं, जिन्होंने 3 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है।

    Top 5 Mutual Fund: 3 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न

    नाम AUM 3 साल में रिटर्न एक्सपेंस रेश्यो
    IL&FS Infra Debt Fund - Series 2-A 215.3164 35.07433 0
    Nippon India Taiwan Equity Fund 389.0869 34.35449 1.04
    Motilal Oswal BSE Enhanced Value Index Fund 789.879 34.08588 0.41
    Bandhan Small Cap Fund 14561.74 31.52704 0.41
    SBI PSU Fund 5179.37 31.21741 0.84

    हमने यहां सभी फंड के आगे रिटर्न के साथ एक्सपेंस रेश्यो भी दिया है। इस रेश्यो के हिसाब से आपको फंड मैनेजर को एक निश्चित अवधि में फंड मैनेज करने के लिए पैसा देना होता है। जैसे अगर आप Nippon India Taiwan Equity Fund में पैसा लगाते हैं, तो आपको अपनी निवेश रकम का 1.04 फीसदी फंड मैनेजर को देना होगा। 

    इसके साथ ही फंड चुनने से पहले Exit Load, रिस्क आकलन भी कर लें। 

    (डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    " आप अपने म्यूचुअल फंड से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"