Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top Mutual Fund: भाई साहब! इस म्यूचुअल फंड ने दिया एक साल में 100% तक का रिटर्न, देखें टॉप फंड की पूरी लिस्ट  

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 09:09 AM (IST)

    म्यूचुअल फंड के आकर्षक रिटर्न को देखते हुए हर कोई इसमें निवेश करना चाहता है। हालांकि इसमें मिलने वाला रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। म्यूचुअल फंड से अनुमानित न्यूनतम रिटर्न 12 से 14 फीसदी मिल जाता है। कुछ फंड ऐसे भी होते हैं, जो आपको इतना रिटर्न देते हैं, जिसकी आपने कभी उम्मीद न की हो। 

    Hero Image

    एक साल में 100% रिटर्न, टॉप फंड लिस्ट

    नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड के आकर्षक रिटर्न को देखते हुए हर कोई इसमें निवेश करना चाहता है। ये बात हमें ध्यान रखना चाहिए कि इसमें मिलने वाला रिटर्न शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। इसलिए कुछ म्यूचुअल फंड से आपको भारी नुकसान हो सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि कुछ फंड ऐसे भी हो सकते हैं, जो आपको इतना रिटर्न दें जिसकी आपने उम्मीद न की हो। आज हम ऐसे फंड के बारे में बात करने वाले हैं, जिसने एक साल में 100 फीसदी रिटर्न दिया है। 

    किस फंड ने दिया 100 फीसदी रिटर्न?

    DSP वर्ल्ड गोल्ड माइनिंग ओवरसी इक्विटी ओमनी FOF ने एक साल में 100.41 फीसदी रिटर्न दिया है। इसके एक यूनिट की कीमत 47.54 रुपये है। सुबह 8.55 बजे ये 1.91 फीसदी गिरा हुआ है। वहीं इसके तीन साल का CAGR 51.94 फीसदी है।

    इसका AUM 1677.69 करोड़ रुपये है। इसका एक्सपेंस रेश्यो 1.64 फीसदी है। आइए अब टॉप 5 ऐसे फंड के बारे में जान लेते हैं, जिसने एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। 

    Top Mutual Fund: एक साल में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

    नाम AUM एक्सपेंस रेश्यो रिटर् (एक साल में)
    DSP वर्ल्ड गोल्ड माइनिंग ओवरसी इक्विटी ओमनी FOF 1677.692 1.64 100.4084936
    HDFC सिल्वर ईटीएफ FoF 1272.888 0.23 95.27552891
    एक्सिस सिल्वर FoF 359.8567 0.16 89.22250694
    UTI   सिल्वर ईटीएफ FoF 210.5534 0.14 87.65999122
    ICICI प्रू  सिल्वर ईटीएफ FOF 3232.384 0.12 86.94700542


    (डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल पंड पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    " आप अपने म्यूचुअल फंड से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"