ये हैं SBI AMC के टॉप-5 म्यूचुअल फंड; दिया है तीन साल में 34 फीसदी तक औसत सालाना रिटर्न; देखें लिस्ट
म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने की सोच रहे हैं तो एसबीआई म्यूचुअल फंड्स के टॉप-5 फंड्स (SBI Mutual Funds Top 5) बेहतर विकल्प हो सकते हैं। इन फंड्स ने पिछले तीन सालों में औसतन शानदार रिटर्न दिया है। कुछ फंड्स ने 34 फीसदी तक का CAGR दर्ज किया है। SBI PSU फंड SBI हेल्थकेयर अपॉर्च्युनिटीज फंड और SBI ELSS टैक्स सेवर फंड शामिल हैं।

नई दिल्ली। यदि आप म्यूचुअल फंड्स (Mutual Fund) में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो एसबीआई म्यूचुअल फंड्स (SBI AMC) के ये टॉप-5 फंड्स आपके पोर्टफोलियो के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। पिछले तीन सालों में इन फंड्स ने औसतन शानदार रिटर्न दिया है। इनमें से कुछ फंड्स ने 34 फीसदी तक का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) का रिटर्न दर्ज किया है, जो निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक है।
1. SBI PSU Fund
यह फंड इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। तीन साल में 34.12 फीसदी CAGR के साथ इसने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है। 0.85 फीसदी के लो एक्सपेंस रेशियो के कारण यह फंड लंबी अवधि के निवेश के लिए बेहतर माना जा रहा है। इसमें आप कम से कम 500 रुपये की SIP के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसका फंड साइज 5427.44 करोड़ रुपये का है।
2. SBI Healthcare Opportunities Fund
हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश करने वाले इस फंड ने 28.37 फीसदी CAGR दिया है। इसका एक्सपेंस रेशियो 0.89 फीसदी है। तेजी से बढ़ते हेल्थकेयर उद्योग के कारण इस फंड में आने वाले समय में भी अच्छे रिटर्न की संभावना है। इसमें भी आप कम से कम 500 रुपये की SIP के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसका फंड साइज 3849.24 करोड़ रुपये का है।
3. SBI ELSS Tax Saver Fund
टैक्स बचत करने के साथ-साथ अच्छे रिटर्न देने वाला यह फंड 25.42 फीसदी CAGR के साथ तीसरे स्थान पर है। 0.93 फीसदी के एक्सपेंस रेशियो के साथ यह फंड लॉन्ग-टर्म वेल्थ क्रिएशन के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है। इसमें भी आप कम से कम 500 रुपये की SIP के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसका फंड साइज 30616.22 करोड़ रुपये का है।
4. SBI Infrastructure Fund
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर फोकस करने वाला यह फंड 24.06 फीसदी CAGR रिटर्न दे चुका है। इसका एक्सपेंस रेशियो 1.03 फीसदी है, जो अपेक्षाकृत अधिक है, लेकिन सेक्टर की ग्रोथ को देखते हुए यह फंड निवेशकों के लिए आकर्षक बना हुआ है। इसमें भी आप कम से कम 500 रुपये की SIP के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसका फंड साइज 5195.23 करोड़ रुपये का है।
5. SBI Long Term Advantage Fund-V
इस फंड ने पिछले तीन सालों में 23.92 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है। खास बात यह है कि इसका एक्सपेंस रेशियो शून्य है, जिससे निवेशकों को अधिक नेट रिटर्न मिल रहा है।
"म्यूचुअल फंड से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।