SIP Calculation: 4000 रुपये की एसआईपी से कब बनेगा 25 लाख का फंड, कैलकुलेशन से समझें गुणा- गणित
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे आसान तरीका है। इसके तहत आप किसी भी म्यूचुअल फंड में किस्तों में पैसा लगा सकते हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से समझेंगे कि 4000 रुपये प्रति एसआईपी से 25 लाख रुपये का फंड बनने में कितना समय लगेगा। आइए इसे लेकर कैलकुलेशन समझते हैं।
नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड आज निवेशकों का पसंदीदा प्लेटफॉर्म बन गया है। इसका कारण एसआईपी भी है। क्योंकि एसआईपी के माध्यम से आप छोटी-छोटी किस्तों में पैसा म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड के तहत आपको छोटी किस्त से बड़ा फंड बनाने में मदद मिलती है।
आज हम इस लेख के माध्यम से समझेंगे कि 4000 रुपये की प्रति एसआईपी से 25 लाख का फंड बनाने में कितना समय लगेगा।
कैलकुलेशन
- निवेश रकम- 4000 रुपये
- रिटर्न- 12 फीसदी
अगर कोई व्यक्ति हर महीने 4000 रुपये एसआईपी के माध्यम से निवेश करता है, तो 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको 25 लाख का फंड बनाने में 15 साल का समय लग सकता है। इन 15 सालों में निवेशक द्वारा 9 लाख रुपये लगाए जाएंगे।
वहीं 15 साल बाद आपको मैच्योरिटी पर 25,23,000 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही ये मुनाफा स्टेपअप सुविधा लेकर और बढ़ सकता है।
Step-up SIP क्या होता है?
Step-up SIP का अर्थ है कि आप अपने निवेश रकम में एक निश्चित समय पर तय अमाउंट बढ़ाते हैं। ये समय सीमा एक साल, एक महीना या कितनी भी हो सकती है। वहीं आप कितना अमाउंट बढ़ाना चाहते हैं, ये भी आप पर ही निर्भर करता है।
इससे क्या फायदा होता है?
मान लीजिए कोई निवेशक Step-up ऑप्शन के जरिए ये तय करता है कि वे हर साल निवेश अमाउंट का 10 फीसदी बढ़ाएगा। इसका मतलब है कि अगर पहले साल में निवेश रकम 1 लाख रुपये हैं, तो दूसरे साल में ये निवेश रकम 1,10,000 रुपये होगी।
स्टेपअप के जरिए एक निश्चित समय में आपकी निवेश रकम बढ़ती रहती है। इसलिए अगर निवेश रकम ज्यादा है, तो प्रॉफिट का हिस्सा भी ज्यादा मिलेगा।
टाटा एसेट मैनेजमेंट के हेड प्रोडक्ट शैली गेंग (Tata Assets Management, Head Product Shaily Gang) ने बताया कि मान लीजिए अगर कोई निवेशक 20 साल के लिए हर महीने 10,000 रुपये की एसआईपी करता है। वहीं दूसरा निवेशक 20 साल के लिए हर महीने 10,000 रुपये की एसआईपी के साथ हर साल 10% का Step-up भी करता है। अगर सामान्य रिटर्न 10 फीसदी भी है, तो Step-up करने वाले निवेशक को ज्यादा फायदा होगा क्योंकि निवेश रकम ज्यादा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।