SIP Calculation: 8000 रुपये की एसआईपी से कब बनेगा 10 लाख का फंड, देखें पूरा गुणा-गणित
म्यूचुअल फंड में अलग-अलग तरह से निवेश किया जा सकता है। लेकिन आमतौर पर निवेश के लिए लोग एसआईपी का ही चुनाव करते हैं। एसआईपी के तहत छोटी-छोटी किस्तों में म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है। आज हम जानेंगे कि 8000 रुपये प्रति माह एसआईपी से कब 10 लाख रुपये का फंड तैयार होगा।
नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड आज हर किसी के पोर्टफोलियो में शामिल है। इसमें कई तरह से निवेश किया जा सकता है। लेकिन म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए ज्यादातर लोग एसआईपी का ही चयन करते हैं। एसआईपी के जरिए आप छोटी किस्तों में पैसा म्यूचुअल फंड में लगा सकते हैं।
इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि अगर कोई व्यक्ति 8000 रुपये की एसआईपी करता है, तो उसे 10 लाख रुपये का फंड बनाने में कितना समय लगेगा।
कैलकुलेशन
- निवेश रकम- 8000 रुपये एसआईपी
- रिटर्न- 12 फीसदी
अगर कोई व्यक्ति हर महीने 8000 रुपये की एसआईपी करता है, तो उसे 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 10 लाख का फंड बनाने में 9 साल का समय लगेगा। इन 9 सालों में मैच्योरिटी पर 15,59,000 रुपये मिलेंगे। वहीं केवल मूलधन 8,64,000 रुपये होगा।
अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं, तो हमने नीचे ऐसे फंड की लिस्ट दी है, जिन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है।
नाम | AUM | एक्सपेंस रेश्यो | रिटर्न |
Nippon India Taiwan Equity Fund | 351.4291 | 1.04 | 35.15190692 |
ICICI Pru NASDAQ 100 Index Fund | 1833.242116 | 0.61 | 26.28080358 |
Aditya Birla SL Intl. Equity Fund | 229.2598 | 2.07 | 25.03640014 |
DSP Credit Risk Fund | 208.9541 | 0.4 | 22.70246897 |
HSBC Credit Risk Fund | 647.9072 | 0.95 | 21.49623429 |
ये ध्यान रखें कि म्यूचुअल फंड में मिलने वाला रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
" आप अपने म्यूचुअल फंड से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
यह भी पढ़ें- Top Mutual Fund: एक साल में किस फंड ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, क्या आपके पोर्टफोलियो में है शामिल?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।