SIP Calculation: 1000 रुपये की एसआईपी से 1 लाख का फंड बनने में कितना लगेगा समय? देखें पूरी कैलकुलेशन
म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे आसान तरीका एसआईपी है। ये आसान इसलिए है क्योंकि एसआईपी के जरिए आप छोटी किस्तों में पैसा लगाकर बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आज हम जानेंगे कि अगर कोई प्रतिमाह 1000 रुपये की एसआईपी करता है तो 1 लाख का फंड बनने में कितना समय लगेगा।

नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड में निवेशक अब धीरे-धीरे भरोसा करने लगे हैं। आमतौर पर म्यूचुअल फंड को निवेशक इसलिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करते हैं, क्योंकि इससे अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है। म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कई विकल्प मौजूद है।
लेकिन एसआईपी सबसे आसान तरीका है। एसआईपी के जरिए आप छोटी किस्त निवेश कर बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आज हम जानेंगे कि अगर कोई प्रतिमाह 1000 रुपये की एसआईपी करता है, तो 1 लाख का फंड बनने में कितना समय लगेगा।
कैलकुलेशन
- निवेश रकम- 1000 रुपये प्रतिमाह
- रिटर्न- 12 फीसदी
अगर कोई निवेशक हर महीने 1000 रुपये की एसआईपी करता है, तो उसे 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 1 लाख का फंड बनाने में 6 साल का समय लगेगा। इन 6 सालों में आपका मैच्योरिटी अमाउंट 1,06,000 रुपये का होगा। वहीं इन सालों में आपका मूलधन 72,000 रुपये का होगा।
सैलरी के हिसाब से कितना करें निवेश?
अगर आप एसआईपी या किसी भी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो 50:30:20 नियम अपना सकते हैं। आसान भाषा में कहा जाए तो आपको निवेश से पहले सैलरी को सही भागों में बांटना होगा, ताकि खर्चा भी पूरा हो जाए और सेविंग भी आसानी से हो जाए।
इस फॉर्मूला का इस्तेमाल हम एसआईपी निवेश अमाउंट समझने के लिए करेंगे। इस नियम के अनुसार आपको सैलरी को 50:30:20 रेश्यो में बांटना होगा।
50% अमाउंट आप खर्चों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
30% पैसा आप मनचाही वस्तु या मनोरंजन के लिए उपयोग करना चाहिए
20% आप सेविंग के लिए उपयोग कर सकते हैं।
चलिए अब इसे एक उदाहरण की मदद से समझते हैं।
उदाहरण से समझें
मान लीजिए आपकी सैलरी 30,000 रुपये है। तो 15 हजार रुपये आप जरूरतमंद खर्चों के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा 30 फीसदी यानी 9000 रुपये मनचाही वस्तु में खर्च कर सकते हैं। इसके साथ ही 20 फीसदी पैसा यानी 6000 रुपये आप सेविंग के लिए उपयोग कर सकते हैं।
आप चाहें तो सेविंग का ये पूरा अमाउंट एसआईपी में निवेश कर सकते हैं। या फिर 3000 रुपये एसआईपी और 3000 रुपये किसी सुरक्षित प्लेटफॉर्म में निवेश कर सकते हैं। वहीं अगर आप एसआईपी से जितना लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, उतना ही मुनाफा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।