AMFI New Chairman: निप्पॉन इंडिया के CEO संदीप सिक्का बने एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के चेयरमैन
AMFI New Chairman निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) संदीप सिक्का को एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) का चेयरमैन चुना गया। इसके अलावा बंधन एसेट के सीईओ विशाल कपूर को वाइस चेयरमैन चुना गया है। संदीप सिक्का पहले भी चेयरमैन की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

नई दिल्ली। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा हो गई है। निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप सिक्का को AMFI का नया चेयरमैन चुना गया है। वहीं, बंधन एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल कपूर को एएमएफआई का उपाध्यक्ष चुना गया है।
पहले भी संभाल चुके हैं पद
संदीप सिक्का इससे पहले 2013 से 2015 तक AMFI के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे और 2009 से AMFI बोर्ड में हैं। विशाल कपूर 2020 से ARN समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं और 2018 से AMFI बोर्ड में हैं।
नया नेतृत्व भारत के म्यूचुअल फंड उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ पर कार्यभार संभाल रहा है, जिसने प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (AUM) में ₹75 लाख करोड़ को पार कर लिया है और देश भर में 5.6 करोड़ से अधिक निवेशकों को सेवा प्रदान करता है।
संदीप सिक्का के नेतृत्व में, AMFI का लक्ष्य अपनी पहुंच का विस्तार करना, म्यूचुअल फंडों में विश्वास को गहरा करना और उद्योग के विकास के अगले चरण की नींव को मजबूत करना है।
चेयरमैन बनने पर क्या बोले संदीप सिक्का?
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के चेयरमैन चुने जाने पर संदीप सिक्का ने कहा, "मुझे ऐसे समय में AMFI के चेयरमैन का पदभार ग्रहण करते हुए गर्व हो रहा है जब भारत का म्यूचुअल फंड उद्योग आर्थिक विकास और राष्ट्र निर्माण को गति देने के लिए घरेलू बचत को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हमारी प्राथमिकता विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में म्यूचुअल फंडों की पहुँच का विस्तार करना, पारदर्शिता और विश्वास के माध्यम से निवेशकों का विश्वास मजबूत करना और वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने के लिए SEBI और नीति निर्माताओं के साथ मिलकर काम करना होगा।"
उन्होंने आगे कहा कि एक उद्योग निकाय के रूप में, हम म्यूचुअल फंडों को न केवल एक पसंदीदा निवेश विकल्प बनाना चाहते हैं, बल्कि दीर्घकालिक धन सृजन के लिए एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनाना चाहते हैं। ऐसा करते हुए, हम प्रत्येक भारतीय को देश की विकास गाथा में भाग लेने और उससे लाभान्वित होने में सक्षम बनाकर, एक विकसित भारत के विज़न में सार्थक योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं AMFI की मजबूत विरासत को आगे बढ़ाने और इसके रोडमैप के अगले चरण को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।