Mutual Fund SIP शुरू करने का सही समय क्या है? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह; पढ़े पूरी खबर
आज एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund SIP) में आसानी से निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड के तहत आपको अलग-अलग फंड में निवेश करने का मौका मिलता है। इसमें न्यूनतम अनुमानित रिटर्न 12 से 14 फीसदी होता है। अक्सर निवेशकों को ये सवाल रहता है कि म्यूचुअल फंड में एसआईपी कब शुरू करनी चाहिए?
नई दिल्ली। आज हर किसी के पोर्टफोलियो में म्यूचुअल फंड शामिल है। इसका कारण है कि इसमें आकर्षक रिटर्न मिलता है। म्यूचुअल फंड में न्यूनतम अनुमानित रिटर्न 12 से 14 फीसदी है। हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।
निवेशकों के मन में म्यूचुअल फंड एसआईपी को लेकर कई सवाल रहते हैं। मसलन म्यूचुअल फंड एसआईपी शुरू करने का सही समय या उम्र क्या है। इसे लेकर हमने एक्सपर्ट से बात की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस पर क्या राय दी है?
कब शुरू करना चाहिए Mutual Fund?
टाटा एसेट मैनेजमेंट के हेड प्रोडक्ट शैली गेंग (Tata Assets Management, Head Product Shaily Gang) ने हमारे इस सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने कहा इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आपने कब निवेश शुरू किया है। इस बात से पड़ता है कि आपने कितने समय तक निवेश किया है।
एक्सपर्ट के द्वारा बताई गई कुछ महत्वपूर्ण तथ्य-
- चक्रवृद्धि ब्याज के कारण, जैसे-जैसे आप बाजार में ज्यादा समय बिताते हैं, निवेश रकम में रिटर्न जुड़ता रहता है।
- निवेशक ये इंतजार करते हैं कि कब बाजार में भारी गिरावट आए और वो निवेश करें, ये सही नहीं है।
- उनका कहना है कि जो निवेशक उस समय बाजार के मौजूदा स्तरों पर पहले SIP शुरू करता है। वे दूसरे निवेशक की तुलना में ज़्यादा रिटर्न पा सकता है, जो निचले स्तर पर पहुँचने का इंतज़ार करता है क्योंकि दूसरा निवेशक ऐसा कर बाजार में कम समय बिताएगा। ऐसी स्थिति में XIRR रिटर्न कम हो सकता है।
- इसके अलावा निवेशक स्टेप-अप SIP करके भी सामान्य SIP की तुलना में ज़्यादा रिटर्न पा सकते हैं।
मान लीजिए अगर कोई निवेशक 20 साल के लिए हर महीने 10,000 रुपये की एसआईपी करता है। वहीं दूसरा निवेशक 20 साल के लिए हर महीने 10,000 रुपये की एसआईपी के साथ हर साल 10% का Step-up भी करता है। अगर सामान्य रिटर्न 10 फीसदी भी है, तो Step-up करने वाले निवेशक को ज्यादा फायदा होगा क्योंकि निवेश रकम ज्यादा है।
इसलिए जैसे ही आप कमाना शुरू करते हैं, वैसे ही SIP करना भी शुरू कर दें। हर हफ़्ते, हर महीने होने वाली एसआईपी आपको उतार-चढ़ाव से जूझने में मदद करती है।
आप अपने म्यूचुअल फंड से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।