Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mutual Fund में लोगों ने दबा के लगाया पैसा, जून में AUM पहुंचा 74 लाख करोड़ के पार; ध्वस्त हुए कई रिकॉर्ड

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 04:06 PM (IST)

    एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार जून में म्यूचुअल फंड का AUM 74 लाख करोड़ रुपये ( mutual fund June AUM 2025) के पार पहुंच गया। यह नंबर बताता है कि भारत के लोग भविष्य पर कितना निवेश कर रहे हैं। जून में लोगों ने SIP के जरिए ₹27269 करोड़ रुपये निवेश किए।

    Hero Image
    Mutual Fund में लोगों ने दबा के लगाया पैसा, जून में AUM पहुंचा 74 लाख करोड़ के पार

    नई दिल्ली। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने बुधवार को Mutual Fund के जून के आंकड़े जारी किए। इन आकड़ों ने पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया। जून के महीने में म्यूचुअल फंड का नेट AUM 74 लाख करोड़ रुपये (mutual fund june aum 2025) के पार पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून के महीने के एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट ₹74,79,155.51 करोड़ रुपये रहा। जून 2025 तक म्यूचुअल फंड का फोलियो 24,13,44,556 पहुंच गया। अप्रैल में यह आंकड़ा ₹72,19,610.69 करोड़ रुपये था।

    म्यूचुअल फंड ने जून में बनाए ये बड़े रिकॉर्ड

    1. म्यूचुअल फंड के जरिए गोल्ड ईटीएफ में निवेश मई के ₹292 करोड़ से बढ़कर जून में ₹2,080.9 करोड़ हो गया।
    2. SIP में निवेश पिछले महीने के ₹26,688 करोड़ से बढ़कर ₹27,269 करोड़ हो गया। यह अब तक का सबसे हाई लेवल है।
    3. जून में, शुद्ध इक्विटी निवेश मई के ₹18,994.56 करोड़ की तुलना में बढ़कर ₹23,568 करोड़ हो गया। मंथली बेसिस पर इसमें 24 फीसदी की वृद्धि देखी गई।
    4. रिटेल Mutual Fund Folio (इक्विटी + हाइब्रिड + सॉल्यूशन ओरिएंटेड स्कीम) की संख्या जून 2025 में 19,07,05,687 तक हो गई। मई 2025 में यह संख्या 18,84,31,250 थी।
    5. जून में 61,91,178 नई SIP के लिए रजिस्ट्रेशन हुए। जून के महीने में SIP के जरिए लोगों ने ₹27,268.79 करोड़ रुपये का निवेश किया।
    6. जून तक SIP अकाउंट्स की संख्या 8,64,70,491 पहुंच गई। इसके साथ जून के महीने में 20 नई योजनाएं शुरू की गईं, जिनके जरिए 1986 करोड़ रुपये जुटाए गए।

    नतीजों पर क्या बोले AMFI के चीफ एग्जीक्यूटिव

    AMFI के चीफ एग्जीक्यूटिव वेंकट चलसानी ने म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट पर कहा कि जून में म्यूचुअल फंड का AUM 74 लाख करोड़ के जाना एक बड़ा माइलस्टोन है।

    उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि एक मजबूत म्यूचुअल फंड ढांचा स्थापित करने पर हमारा प्रोटोकॉल और निवेशक शिक्षा की निरंतर पहलों के साथ, उद्योग के विकास और सफलता को गति प्रदान करेगा।

    वेंकट चलसानी ने कहा कि हमारा ध्यान निवेशकों की जागरूकता बढ़ाने और उनके पैसों को लॉन्ग टर्म के वेल्थ क्रिएटर बनाने पर है। भारत की आर्थिक बुनियाद मजबूत बनी हुई है, और हम निवेशकों को अपने वित्तीय लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रोत्साहित करते रहेंगे।