Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    म्यूचुअल फंड उद्योग ने जुलाई 2025 में छुए नए शिखर, SIP में रहा रिकॉर्ड योगदान!

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 06:14 PM (IST)

    जुलाई 2025 में भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग ने कई मील के पत्थर स्थापित किए। एएमएफआई के अनुसार उद्योग का नेट एसेट अंडर मैनेजमेंट ₹7535970.68 करोड़ तक पहुंच गया। इक्विटी योजनाओं में ₹42702.35 करोड़ का निवेश हुआ जो अब तक का सबसे बड़ा मासिक इनफ्लो है। SIP योगदान ₹28464.03 करोड़ रहा जो एक नया रिकॉर्ड है।

    Hero Image
    म्यूचुअल फंड उद्योग ने जुलाई 2025 में कई नए माइलस्टोन छुए हैं।

    नई दिल्ली। भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग ने जुलाई 2025 में कई नए माइलस्टोन छुए हैं। एएमएफआई (AMFI) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, उद्योग का टोटल नेट एसेट अंडर मैनेजमेंट (Net AUM) ₹75,35,970.68 करोड़ तक पहुंच गया, जो जून 2025 के ₹74,40,670.84 करोड़ की तुलना में 1.3% की बढ़ोतरी दिखाता है। जुलाई में औसत एयूएम (AAUM) ₹77,00,420.46 करोड़ रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवेशकों के खातों (फोलियो) की संख्या 24.57 करोड़ हो गई है। इनमें खुदरा निवेशकों के फोलियो (इक्विटी, हाइब्रिड और सॉल्यूशन ओरिएंटेड स्कीम्स) 19.41 करोड़ पर पहुंच गए, जो जून के 19.07 करोड़ से अधिक हैं। हालांकि खुदरा एयूएम ₹43,90,919 करोड़ पर रहा, जो मई 2025 के ₹43,99,405 करोड़ से थोड़ा कम है।

    इक्विटी में अब तक का सबसे ज्यादा निवेश

    जुलाई में ग्रोथ/इक्विटी ओरिएंटेड स्कीम्स में ₹42,702.35 करोड़ का निवेश आया, जो अब तक का सबसे बड़ा मंथली इनफ्लो है। यह मार्च 2021 से लगातार 53वें महीने का पॉजिटिव इक्विटी इनफ्लो है।

    SIP में भी नया रिकॉर्ड

    जुलाई में 68.69 लाख नए SIP रजिस्टर हुए। कुल सक्रिय SIP खातों की संख्या 9.11 करोड़ पर पहुंच गई, जो 5.4% की बढ़ोतरी दिखाती है। SIP से मासिक योगदान ₹28,464.03 करोड़ रहा, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है, जबकि कुल SIP एयूएम ₹15,19,455.54 करोड़ तक पहुंच गया। जुलाई 2025 में 30 नई ओपन-एंडेड स्कीमें लॉन्च हुईं, जिन्होंने मिलकर ₹30,416 करोड़ जुटाए।

    एएमएफआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकट एन. चेलसानी ने कहा, “मजबूत अमेरिकी डॉलर और विदेशी पूंजी निकासी के दबाव के बावजूद, एयूएम में 1.3% की बढ़ोतरी निवेशकों के भरोसे और अनुशासित भागीदारी का प्रमाण है। इक्विटी म्यूचुअल फंड में ₹42,702 करोड़ का अब तक का सबसे बड़ा मासिक प्रवाह और रिकॉर्ड SIP योगदान इस बात को दर्शाता है कि अस्थिरता के बावजूद निवेशक लंबे समय तक व्यवस्थित निवेश को प्राथमिकता दे रहे हैं।”

    "म्यूचुअल फंड से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)