फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया का नया धमाका, मल्टी एसेट एलोकेशन फंड किया लॉन्च; जानें कैसे मिलेगा फायदा
फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया ने निवेशकों को बेहतर इन्वेस्टमेंट विकल्प देने के लिए फ्रैंकलिन इंडिया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (FIMAAF) लॉन्च किया है। यह फंड इक्विटी डेट और कमोडिटीज जैसे अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश करेगा। 11 जुलाई 2025 से 25 जुलाई 2025 तक निवेशक इसमें ₹10 प्रति यूनिट की कीमत पर निवेश कर सकेंगे।

मुंबई। निवेशकों को एक बेहतर और संतुलित इन्वेस्टमेंट विकल्प देने के लिए फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया ने नया फंड लॉन्च किया है। इसका नाम फ्रैंकलिन इंडिया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (FIMAAF) है। यह एक ओपन-एंडेड फंड है जो इक्विटी, डेट और कमोडिटीज जैसे अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश करेगा। यह फंड 11 जुलाई 2025 से न्यू फंड ऑफर (NFO) के रूप में उपलब्ध होगा और 25 जुलाई 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। निवेशक इसमें ₹10 प्रति यूनिट की कीमत पर निवेश कर सकेंगे।
क्या हैं इस फंड की खास बातें?
इसके जरिए तीनों एसेट क्लास इक्विटी, डेट और कमोडिटीज में निवेश किया जाएगा। डायवर्सिफाइड ऑल-इन-वन पोर्टफोलियो होगा। इसके जरिए डाउनसाइड रिस्क कम करने और वॉलेटिलिटी मैनेज किया जाएगा। इक्विटी टैक्सेशन का फायदा मिलेगा। एक्टिवली मैनेज्ड इन्वेस्टमेंट, यानी पोर्टफोलियो को समय-समय पर रीबैलेंस किया जाएगा।
कंपनी के अधिकारी क्या बोले?
फ्रैंकलिन टेम्पलटन इंडिया के प्रेसिडेंट अविनाश सत्वालकर ने कहा, कि "इस फंड से निवेशकों की बदलती जरूरतों और बाजार की अनिश्चितताओं को समझते हुए तैयार किया गया है। ताकि एक ऐसा समाधान मिल सके जो लंबी अवधि में स्थिर रिटर्न दे सके। मौजूदा समय में जब इक्विटी महंगे हैं और बॉन्ड यील्ड स्थिर हो रहे हैं, ऐसे में गोल्ड जैसे एसेट्स के साथ एक संतुलित पोर्टफोलियो बेहतर परफॉर्म कर सकता है।"
कैसी होगी निवेश रणनीति?
फ्रैंकलिन टेम्पलटन के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (इक्विटी) जानकीरमन आर ने बताया कि, "इक्विटी में निवेश जरूरी है लेकिन उसमें उतार-चढ़ाव का जोखिम भी होता है। भारत के लिए हमारा दीर्घकालिक नजरिया पॉजिटिव है, लेकिन निकट भविष्य में कुछ चुनौतियाँ हैं। जैसे कि सीमित इनकम ग्रोथ, ऊंचे वैल्यूएशन और भू-राजनीतिक तनाव। इसलिए डेट और गोल्ड जैसे एसेट्स से पोर्टफोलियो को बैलेंस किया जाएगा।"
उन्होंने आगे कहा कि फंड में QGSV मॉडल (Quality, Growth, Sustainability, Valuation) के जरिए स्टॉक्स चुने जाएंगे और लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में विविध निवेश किया जाएगा।
डेट में निवेश की रणनीति
फ्रैंकलिन टेम्पलटन के CIO फिक्स्ड इनकम, राहुल गोस्वामी ने कहा कि, "पिछले 20 सालों में कभी इक्विटी, कभी डेट और कभी कमोडिटीज ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए इन तीनों में संतुलन जरूरी है। फंड का डेट हिस्सा सुरक्षा, लिक्विडिटी और स्थिर रिटर्न पर फोकस करेगा। हम AAA रेटेड टूल्स के साथ क्वालिटी इनकम के मौके तलाशेंगे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।