Child Investment Plan: बच्चे के कॉलेज फीस की नहीं होगी टेंशन, 12 वीं पास होते ही बन जाएगा लखपति
इस महंगाई के जमाने शिक्षा से लेकर मेडिकल तक हर खर्च बढ़ता ही जा रहा है। जब माता-पिता अपने बच्चे को स्कूल भेजना शुरू करते हैं तभी से ही उसकी उच्च शिक्षा जैसे कॉलेज की पढ़ाई की टेंशन लेने लगते हैं। कॉलेज में अक्सर बड़े-बड़े कोर्स में लाखों रुपये लग जाते हैं लेकिन अब आपको इसकी फ्रिक करने की जरूरत नहीं।

नई दिल्ली। बच्चे की पढ़ाई के खर्च की टेंशन आज हर माता-पिता को है। वे अपने बच्चे को अच्छे स्कूल और कॉलेज में भेजना चाहते हैं। एक अच्छे स्कूल और कॉलेज में लाखों रुपये खर्च होना, आज आम सा हो गया है। अगर आपको भी अपने बच्चे के उच्च शिक्षा में होने वाले खर्च की फ्रिक है, तो ये आर्टिकल आपके लिए है।
अगर आप बच्चे के पहली कक्षा में जाने पर पैसा निवेश करते हैं, तो 12वीं पास होने के बाद उसके पास 30 लाख रुपये तक होंगे। आपको इसके लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश करना होगा।
कैलकुलेशन
- निवेश रकम- 10,000 रुपये
- रिटर्न- 12 फीसदी
- निवेश अवधि- 12 साल
अगर आप बच्चे के पहली कक्षा में पहुचंने पर 10 हजार रुपये निवेश करते हैं, तो 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपको 12 सालों में 30,280,956 रुपये मिलेंगे। इस तरह से आप जितना पहले निवेश करेंगे आपको उतना ही फायदा होगा। वहीं अगर आपके पास समय कम है, तो निवेश रकम को बढ़ा दें।
SIP के फायदे
एसआईपी में आपको कई तरह की फ्लेक्सिबिलिटी (Flexibility) मिलती है। जैसे आप अपने अनुसार अवधि चुन सकते हैं। वहीं निवेश की रकम को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा अगर कोई आर्थिक आपदा आ जाए, तो एसआईपी को बीच में रोक (pause) भी कर सकते हैं।
कम्पाउंडिंग का फायदा
एसआईपी में निवेश करने से कम्पाउंडिंग का फायदा भी मिलता है। इसलिए अगर आप लंबे समय के लिए पैसा निवेश कर रहे हैं, तो ही आपको एसआईपी में फायदा मिलता है। आप जितना लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, उतना ही ज्यादा कम्पाउंडिंग का फायदा होगा।
निवेश की कोई सीमा नहीं
एसआईपी में आप जितना चाहे, उतना निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश करने की कोई सीमा नहीं रखी गई है। हालांकि ये ध्यान रखें की पोर्टफोलियो में डाइवर्सिफिकेशन हो। जिसका मतलब हुआ कि अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश किया हो। ताकि आपको शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का इतना असर ना हो।
"आप अपने म्यूचुअल फंड से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।