Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top 10 MSME Scheme: ये 10 एमएसएमई स्कीम आपको दिला सकती हैं करोड़ों  का लोन, ये रही योजनाओं की पूरी लिस्ट

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 03:47 PM (IST)

    MSME (सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम) भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं जो GDP में लगभग 30% का योगदान करते हैं और 11 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार देते हैं। भारत सरकार MSME उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाती है जिसके तहत रोजगार शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है। इनमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और क्रेडिट गारंटी फंड जैसे योजनाएं शामिल हैं।

    Hero Image
    Top 10 MSME Scheme 2025 । एमएसएमई उद्यमों के लिए सरकारी योजनाएं

    नई दिल्ली। Top 10 MSME Scheme: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम यानी MSME बिजनेस भारत की अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी हैं। इनके बिना हिंदुस्तान की कल्पना भी करना गलत होगा। इन्हीं की वजह से आज भारत आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिख रहा है। वाराणसी की छोटी गलियों में बनने वाले हथकरघा से लेकर बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई दिल्ली और गुरुग्राम जैसे शहरों में खुले हजारों स्टार्टअप्स इसी श्रेणी में आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MSME विभिन्न उद्योगों और भौगोलिक क्षेत्रों में फैले हुए हैं। भारत के सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP में एमएसएमई का योगदान लगभग 30% है। और यह करीब 11 करोड़ से  लोगों को रोजगार प्रदान करता है। भारत सरकार MSME उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं के जरिए लोगों को रोजगार करने के लिए लाखों और करोड़ों रुपये का लोन दिया जाता है। अगर आप भी खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो अलग-अलग MSME Scheme के जरिए आप लोन ले सकते हैं। आज हम आपको 10 ऐसी ही एमएसएमई योजनाओं के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आपको लोन मिल सकता है।

    क्या है MSME?

    MSME का फुल फॉर्म Micro, Small and Medium Enterprises होता है। इसमें Micro का मतलब सूक्ष्म, Small का मतलब लघु, Medium का मतलब मध्यम होता है। इन्हें निम्न प्रकार से डिफाइन किया जाता है-

    • सूक्ष्म उद्यम: 1 करोड़ रुपये तक का निवेश और 5 करोड़ रुपये तक का कारोबार
    • लघु उद्यम: 10 करोड़ रुपये तक का निवेश और 50 करोड़ रुपये तक का कारोबार
    • मध्यम उद्यम: 10 लाख रुपये तक का निवेश और 50 करोड़ रुपये तक का कारोबार 50 करोड़ रुपये से अधिक और 250 करोड़ रुपये तक का कारोबार

    Top 10 MSME Scheme 2025 । टॉप 10 एमएसएमई योजना 2025

    1. Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY)
    2. Credit Guarantee Fund Trust for Micro & Small Enterprises (CGTMSE)
    3. ZED (Zero Defect, Zero Effect) Certification Scheme
    4. Udyam Assist Platform (UAP)
    5. Stand-Up India Scheme
    6. Aatmanirbhar Bharat Rojgar Yojana (ABRY)
    7. Production Linked Incentive (PLI) Scheme
    8. Market Access Initiative (MAI) Scheme
    9. Prime Minister’s Employment Generation Programme (PMEGP)
    10. SFURTI (Scheme of Fund for Regeneration of Traditional Industries)

    क्रम संख्या MSME स्कीम का नाम हिंदी में नाम MSME स्कीम के फायदे
    1 Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) ₹20 लाख तक का लोन
    2 Credit Guarantee Fund Trust for Micro & Small Enterprises (CGTMSE) सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के लिए ऋण गारंटी निधि ट्रस्ट (CGTMSE) MSME ऋणों के लिए 2 करोड़ रुपये तक की Loan गारंटी
    3 ZED (Zero Defect, Zero Effect) Certification Scheme ZED (शून्य दोष, शून्य प्रभाव) प्रमाणन योजना पर्यावरण अनुकूल विनिर्माण अपनाने वाले एमएसएमई के लिए वित्तीय सहायता
    4 Udyam Assist Platform (UAP) उद्यम सहायता मंच (UAP) अनौपचारिक सूक्ष्म व्यवसायों के लिए सरलीकृत पंजीकरण
    5 Stand-Up India Scheme स्टैंड-अप इंडिया योजना 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक के लोन
    6 Aatmanirbhar Bharat Rojgar Yojana (ABRY) आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (ABRY) सरकार नवनियुक्त कर्मचारियों के लिए नियोक्ता के ईपीएफ का 12% योगदान करती है
    7 Production Linked Incentive (PLI) Scheme उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना उत्पादन और निर्यात में वृद्धि के लिए प्रोत्साहन
    8 Market Access Initiative (MAI) Scheme बाजार पहुँच पहल (MAI) योजना वैश्विक व्यापार मेलों, बी2बी आयोजनों और अंतर्राष्ट्रीय विपणन में भाग लेने के लिए प्रतिपूर्ति।
    9 Prime Minister’s Employment Generation Programme (PMEGP) प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) नए सूक्ष्म उद्यमों के लिए ऋण + सब्सिडी

    विनिर्माण के लिए 50 लाख रुपये तक, सेवाओं के लिए 20 लाख रुपये तक

    10 SFURTI (Scheme of Fund for Regeneration of Traditional Industries) SFURTI (पारंपरिक उद्योगों के पुनरुद्धार हेतु निधि योजना) कारीगरों और पारंपरिक उत्पाद समूहों के लिए वित्तीय सहायता
    नोट- इन MSME योजनाओं के जरिए सरकार अलग-अलग प्रकार से मदद करती है।

    यह भी पढ़ें- PM Mudra Loan Yojana: मुद्रा योजना से कैसे मिलेगा ₹20 लाख तक का लोन, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस