Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे कारोबारियों के लिए इस सरकारी बैंक की खास लोन स्कीम, आसानी से मिलेगा ₹10 से ₹50 लाख तक कर्ज, कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 06:10 PM (IST)

    बैंक ऑफ बड़ौदा ने बॉब डिजि उद्यम के नाम से एक कैश फ्लो आधारित डिजिटल फाइनेंसिंग योजना शुरू की है। इस स्कीम में सूक्ष्म और लघु उद्यमों (MSE) को ₹10 लाख से ₹50 लाख तक के आसान वर्किंग कैपिटल लोन तक इंस्टेट एक्सेस मिलता है। यह एमएसई के डिजिटल फुटप्रिंट का उपयोग करते हुए लोन वैल्युएशन को तेज़ बनाता है।

    Hero Image
    बैंक ऑफ बड़ौदा ने बॉब डिजि उद्यम के नाम से एक कैश फ्लो आधारित डिजिटल फाइनेंसिंग योजना शुरू की।

    नई दिल्ली। देश के लाखों छोटे कारोबारियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, भारत के बड़े सरकारी बैंक ने बॉब डिजि उद्यम (Bob Digi Udyam Scheme) के नाम से एक कैश फ्लो आधारित डिजिटल फाइनेंसिंग योजना शुरू की है। बैंक ऑफ बड़ौदा इस स्कीम में सूक्ष्म और लघु उद्यमों (MSE) को ₹10 लाख से ₹50 लाख तक के आसान वर्किंग कैपिटल लोन तक इंस्टेट एक्सेस मिलता है। दरअसल, यह पहल केंद्रीय बजट 2024-25 की उस घोषणा के अनुरूप है जिसमें कहा गया था कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एमएसएमई लोन वैल्युएशन के लिए आंतरिक क्षमता विकसित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एमएसई के डिजिटल फुटप्रिंट का उपयोग करते हुए लोन वैल्युएशन को तेज़ बनाता है और बाहरी मूल्यांकन पर निर्भरता कम करता है। यह भारत के छोटे व्यवसायों और कारोबारियों के लिए कर्ज की आसान उपलब्धता की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह योजना बैंक के मौजूदा और नए दोनों प्रकार के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

    क्या है BoB Digi Venture

    बॉब डिजि वेंचर, प्लेटफॉर्म लोन आवेदनों का विस्तृत मूल्यांकन करने के लिए विभिन्न प्रकार के डिजिटल फुटप्रिंट का उपयोग करता है। यह ऑटोमेटिक, जोखिम-आधारित आकलन तैयार करता है जो बाधारहित लोन मूल्यांकन संभव बनाता है जिससे लोन प्रोसेसिंग में लगने वाले समय में कमी आती है। कुछ ही मिनटों में प्रोविज़नल स्वीकृति के बाद आवेदन को अंतिम मंजूरी मिल जाती है और बैंक के लोन ओरिजिनेशन व प्रोसेसिंग सिस्टम के माध्यम से स्वचालित रूप से शाखाओं को भेज दिया जाता है।

    उद्देश्य: डिजिटल, MSE के लिए कैश फ्लो -आधारित वर्किंग कैपिटल फाइनेंस

    सुविधाएं: कैश क्रेडिट और ओवरड्राफ्ट सुविधाएं

    ऋण राशि: ₹10 लाख से अधिक और ₹50 लाख तक

    अवधि: 12 महीने

    कोलेटरल: शून्य 

    बैंक के निदेशक ने क्या कहा

    बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक, लाल सिंह ने कहा, "एमएसई भारतीय अर्थव्यवस्था की धुरी हैं, फिर भी उन्हें समय पर लोन उपलब्ध कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है। बॉब डिजि उद्यम के जरिए हम डिजिटल कैश फ्लो-आधारित लोन मॉडल पेश कर रहे हैं जो त्वरित, कोलेटरल-मुक्त वर्किंग कैपिटल ऋण प्रदान करता है।"

    उन्होंने कहा कि भविष्य में इस योजना के तहत एमएसई की विभिन्न प्रकार की ऋण आवश्यकताओं और बड़ी राशि के ऋणों को शामिल करते हुए इस पेशकश का विस्तार करने की योजना है।"