सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Post office savings account holder alert! न्यूनतम बैलेंस लिमिट में हुआ है इजाफा, जानिए क्या हैं नियम

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Thu, 06 Feb 2020 08:51 AM (IST)

    Post office savings account अगर वित्त वर्ष के आखिरी दिन पोस्ट ऑफिस बचत खाताधारकों के अकाउंट में जीरो बैलेंस रहता है तो पोस्ट ऑफिस बचत खाता स्वत ही बंद ...और पढ़ें

    Hero Image
    Post office savings account holder alert! न्यूनतम बैलेंस लिमिट में हुआ है इजाफा, जानिए क्या हैं नियम

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। डाक विभाग ने हाल ही में सेविंग अकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस की राशि को बढ़ाकर 50 से 500 कर दिया है। डाक विभाग ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इस बदलाव के अनुसार, अगर कोई पोस्ट ऑफिस अकाउंट 500 रुपये न्यूनतम बैलेंस रखने में विफल रहता है, तो वित्त वर्ष के अंतिम कार्यकारी दिन उस पोस्ट ऑफिस SB अकाउंट से 100 रुपये की राशि पेनल्टी के रूप में काटी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्ट ऑफिस निदेशालय ने सभी पोस्ट ऑफिसों को पोस्ट ऑफिस बचत खाताधारकों से कॉन्टेक्ट कर उन्हें इस बारे में बताने के लिए कहा है। पोस्ट ऑफिस निदेशालय के अनुसार, पोस्ट ऑफिस बचत खातों में न्यूनतम बैलेंस की सीमा 50 रुपये होने के कारण भारतीय डाक को हर साल करीब 2,800 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा था।

    अगर वित्त वर्ष के आखिरी दिन पोस्ट ऑफिस बचत खाताधारकों के अकाउंट में जीरो बैलेंस रहता है, तो पोस्ट ऑफिस बचत खाता स्वत: ही बंद हो जाएगा। यहां बता दें कि अगर कोई पोस्ट ऑफिस का बचत खाता खुलवाना चाहे, तो उसे न्यूनतम 500 रुपये का भुगतान करना होगा। इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के अनुसार अकाउंट केवल नकद राशि से ही खोला जा सकता है। 

    ग्राहक पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट को सिंगल, ज्वाइंट या फिर अपने नाबालिग बच्चों के नाम पर खोल सकते हैं। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट खोलने के बाद खाताधारक चेक बुक और एटीएम सुविधाओं के लिए योग्य हो जाएगा। खाताधारक पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में एक नॉमिनी भी नॉमिनेट कर सकता है।

    खाताधारक को तीन वित्त वर्षों में कम से कम एक वित्तीय लेनदेन (जमा या निकासी) करने की जरूरत होती है। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट डिपॉजिट पर अर्जित ब्याज प्रति वित्त वर्ष 10,000 रुपये तक कर मुक्त होता है।

    यहां आपको बता दें कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), टैक्स सेविंग डिपॉजिट स्कीम्स, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) आदि कुछ पोस्ट ऑफिस की सबसे लोकप्रिय स्मॉल सेविंग स्कीम्स हैं।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें