सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran Dialogues: रोज नए रिकॉर्ड बना रहे Sensex, Nifty में करना चाहते हैं इंवेस्ट, तो चुनिए इन कंपनियों के शेयर

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 17 Aug 2021 03:03 PM (IST)

    Share Market Tips Vipul Verma ने कहा कि स्टॉक मार्केट या किसी भी इंस्ट्रुमेंट में निवेश से पहले सबसे पहले आपको यह देखना चाहिए कि आपकी किस प्रकार की अप ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ashish Kapoor ने बताया कि किसी भी बड़ी महामारी के बाद शेयर बाजार में उछाल देखा गया है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार इस समय रोज नए रिकॉर्ड को छू रहे हैं। BSE के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex ने मंगलवार को सुबह के कारोबार के दौरान 55,688 का स्‍तर पार किया जो एक नया रिकॉर्ड है। इक्विटी एक Asset Class के तौर पर लंबे समय में बेहतरीन रिटर्न देते आए हैं। इसके लिए आपके शेयरों का चयन बिल्कुल सटीक होना चाहिए। Jagran Dialogues के लेटेस्ट एपिसोड में वर्तमान समय में बढ़िया रिटर्न देने वाले शेयरों के चुनाव की रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इस चर्चा में Invest Shoppe के CEO, Ashish Kapoor, Share Market Expert, Vipul Verma, Jagran New Media के Deputy Editor, Manish Mishra और Jagran New Media के Head-Social Media, Varun Sharma शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बातचीत के दौरान नए इंवेस्टर्स के निवेश से जुड़े विकल्पों के बारे में पूछे जाने पर Vipul Verma ने कहा कि स्टॉक मार्केट या किसी भी इंस्ट्रुमेंट में निवेश से पहले सबसे पहले आपको यह देखना चाहिए कि आपकी किस प्रकार की अपेक्षाएं हैं। आप किस अवधि के लिए इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं। आपका रिस्क प्रोफाइल क्या है। आज के समय में निवेश की बात की जाए तो मैं यह नहीं कहूंगा कि यह काफी उत्साहित करने वाला समय है। अनुभवी निवेशकों के लिए तो यह मुनासिब समय साबित हो सकता है लेकिन अगर कोई अभी इंवेस्टमेंट की शुरुआत करना चाहता है तो उसे करेक्शन का इंतजार करना चाहिए। Vipul Verma ने बताया कि शेयर बाजार में करेक्‍शन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में जब भी बाजार में गिरावट आए, निवेशकों को ऐसे शेयर्स में पैसे लगाने चाहिए जिनका डिविडेंड वैल्‍यू बेहतर हो। उन्‍होंने Indian Oil के शेयरों में लंबी अवधि के निवेश की सलाह दी।

    शेयर बाजार में उछाल के दौरान आप अगर शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आपकी रणनीति क्‍या हो इसकी विस्‍तृत जानकारी के लिए आप यह वीडियो जरूर देखें।

    एक अन्य सवाल के जवाब में Ashish Kapoor ने बताया कि ऐतिहासिक तौर पर देखें तो किसी भी बड़ी महामारी के बाद शेयर बाजार में उछाल देखा गया है। उन्‍होंने कहा कि बाजार में ये तेजी बनी रहेगी। टेलीकॉम सेक्‍टर को लेकर उन्‍होंने कहा कि डिजिटल बूम के जमाने में ये सेक्‍टर निश्चित रूप से लंबे समय में बेहतर प्रदर्शन करेगा। उनकी राय में Bharti Airtel का प्रदर्शन आने वाले समय में बेहतर रह सकता है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें