Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITR Filing: इनकम टैक्स जमा करने का आज आखिरी मौका, चूक गए तो भरना पड़ सकता है इतना जुर्माना

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 09:27 AM (IST)

    ITR Filling Last Date इनकम टैक्स रिटर्न जमा करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। आईटी विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक 6 करोड़ से अधिक लोग अपना इनकम टैक्स जमा कर चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं तो जल्द से जल्द अपना आईटीआर जमा करें। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    Hero Image
    इनकम टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं तो आज आईटीआर फाइल करने का आखिरी दिन यानी 31 जुलाई है। अगर आप इस तारीख तक अपना आईटीआर जमा नहीं करते हैं तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसके साथ ही आपकी फाइनेंसियल प्रोफाइल पर भी इसका नकारात्मक असर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 करोड़ लोगों ने जमा किया ITR

    इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 30 जुलाई की शाम 6:30 बजे तक 6 करोड़ से ज्यादा लोग अपना आईटीआर जमा कर चुके थे। इसमें से करीब 26.76 लाख लोगों ने रविवार यानी 30 जुलाई को ही आईटीआर जमा किया था।

    साथ ही शाम 6:30 बजे तक इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल पर 1.30 करोड़ से ज्यादा लॉगिन देखने को मिले थे। इसके अलावा इनकम टैक्स विभाग की ओर से लोगों को सलाह दी जा रही है कि जल्द से जल्द आईटीआर रिटर्न जमा कर दें, जिससे आपको भविष्य में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े।

    ITR न जमा करने पर कितना लगता है जुर्माना?

    अगर कोई व्यक्ति देरी से अपना आईटीआर जमा करता है तो इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2023 तक उसकी आय के मुताबिक उसे 5,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। हालांकि, अगर किसी व्यक्ति की आय पांच लाख रुपये से कम है तो उसे 1,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।

    ITR न जमा करने के नुकसान

    • आईटीआर जमा नहीं करने से आपकी फाइनेंसियल प्रोफाइल पर नकारात्मक असर होता है।
    • शेयर बाजार में हुए नुकसान को कैरी फॉरवर्ड नहीं कर सकते हैं।
    • ITR में गैप होने के कारण लोन आदि मिलने में मुश्किल हो सकती है।
    • क्रेडिट स्कोर पर भी कम हो सकता है।