CarTrade के शेयर में लगाई है रकम तो आज मिल सकती है बड़ी खबर
Car Trade IPO इस्तेमाल की गई कारों को खरीदने और बेचने का काम करने वाली टेक-आधारित कंपनी Car Trade का IPO 20.29 गुना सब्सक्राइब हुआ है। यह IPO बीते हफ्ते मार्केट में आया था। कारट्रेड IPO के पहले दिन ऑफर पर 41 फीसदी शेयर सब्सक्राइब हुए थे।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Car Trade IPO : इस्तेमाल की गई कारों को खरीदने और बेचने का काम करने वाली टेक-आधारित कंपनी Car Trade का IPO 20.29 गुना सब्सक्राइब हुआ है। यह IPO बीते हफ्ते मार्केट में आया था। कारट्रेड IPO के पहले दिन ऑफर पर 41 फीसदी शेयर सब्सक्राइब हुए थे। अगर आपने भी इसका IPO लिया है तो आज यानि 17 अगस्त को इसका अलॉटमेंट हो सकता है।
55,59,664 इक्विटी शेयर आवंटित
Car Trade IPO प्रस्ताव पर 1,29,72,552 में से लगभग 53,00,406 शेयरों की सदस्यता ली गई। कंपनी पहले ही 1,618 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर एंकर निवेशकों को 55,59,664 इक्विटी शेयर आवंटित कर चुकी है।
Car Trade IPO प्राइसबैंड
कंपनी ने Car Trade IPO के जरिए 2,999 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। ऑफर के लिए प्राइस बैंड (Price band) 1,585-1,618 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
क्या करती है कंपनी
कंपनी एक मल्टी-चैनल ऑटो प्लेटफॉर्म है, जिसमें वाहन के प्रकारों और मूल्यवर्धित सेवाओं में कवरेज है। इसके प्लेटफॉर्म कई ब्रांडों- कारवाले, कारट्रेड, श्रीराम ऑटोमॉल, बाइकवाले, कारट्रेड एक्सचेंज, एड्रोइट ऑटो और ऑटोबिज के तहत काम करते हैं।
रजिस्ट्रार के यहां कैसे चेक करें IPO
- IPO के रजिस्ट्रार ASBA की बेबसाइट पर जाएं।
- अपने IPO को सेलेक्ट करें।
- ऐप्लीकेशन नंबर दे रहे हैं तो ASBA या NON-ASBA सेलेक्ट करें और नंबर एंटर करें।
- DPID या Client ID दे रहे हैं तो डिपोजडिटरी में NSDL या CDSL सेलेक्ट करें और DPID या Client ID एंटर करें।
- PAN सेलेक्ट कर रहे हैं तो उसे भरें। शेयर स्टेटस दिख जाएगा।
BSE वेबसाइट पर करें चेक
www.bseindia.com पर जाएं।
फिर इश्यू टाइप में Equity सेलेक्ट करें।
इश्यू के नाम में अपने शेयर को चुनें।
ऐप्लीकेशन नंबर भरें और पैन भरने के बाद Search बटन पर क्लिक करें।
कंपनी की आय
कंपनी की FY2021 में कुल आय 2815 मिलियन रुपए रही थी। FY2021 में प्राइसेज टू सेल्स 30 गुना रहे। EBITDA margins 27.62 फीसद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।