Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO Dhamaka : इन कंपनियों के पहले दिन ही बिक गए सारे शेयर, जानिए कितना मिला निवेश

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Thu, 05 Aug 2021 09:13 AM (IST)

    IPO Dhamaka news देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) विंडलास बायोटेक (Windlas Biotech) एक्सारो टाइल्स (Exxaro Tiles) और कृष्णा डायग्नोस्टिक्स (Krsnaa Diagnostics) के आईपीओ को बुधवार को पहले दिन खुलने के कुछ घंटों के भीतर पूरा अभिदान मिल गया।

    Hero Image
    IPO बुधवार से अभिदान के लिए खुले हैं। (Pti)

    नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International), विंडलास बायोटेक (Windlas Biotech), एक्सारो टाइल्स (Exxaro Tiles) और कृष्णा डायग्नोस्टिक्स (Krsnaa Diagnostics) के आईपीओ को बुधवार को पहले दिन खुलने के कुछ घंटों के भीतर पूरा अभिदान मिल गया। यानि निवेशकों ने पहले दिन ही Subscription फुल कर दिया। Subscription फुल होने के बाद भी अभी पैसा लगाया जा सकता है। IPO 6 अगस्‍त तक खुले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International), विंडलास बायोटेक (Windlas Biotech), एक्सारो टाइल्स (Exxaro Tiles) और कृष्णा डायग्नोस्टिक्स (Krsnaa Diagnostics) के IPO बुधवार से अभिदान के लिए खुले हैं।

    इन कंपनियों की तरफ से 3600 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की पेशकश उस समय की गई है जब बीएसई का सेंसेक्स 54 हजार अंक के स्तर को पहली बार पार करने के साथ रिकॉर्ड स्तर पर है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार पहले बोली के पहले दिन विंडलास बायोटेक के आईपीओ को 3.15 गुना, एक्सारो टाइल्स को 4.63 गुना, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स को 1.98 गुना और देवयानी इंटरनेशनल को 2.69 गुना अभिदान प्राप्त हुए।

    Windlas Biotech IPO

    Windlas Biotech ने IPO से पहले एंकर निवेशकों से 120 करोड़ रुपये से ज्‍यादा जुटाए हैं। कंपनी फार्मास्युटिकल फार्मूलेशन की मैन्‍युफैक्‍चरिंग करती है। एंकर निवेशकों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, यूटीआई एमएफ, सुंदरम एमएफ, कुबेर इंडिया फंड, बीएनपी परिबा आर्बिट्रेज, इलारा इंडिया अपॉरच्यूनिटीज फंड, केनरा एचएसबीसी ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं। कंपनी ने आईपीओ प्राइस बैंड 448-460 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    Exxaro tiles IPO

    एक्सारो टाइल्स (Exxaro tiles) ने प्राइस बैंड 118-120 रुपये प्रति शेयर तय किया है। गुजरात स्थित एक्सारो टाइल्स आईपीओ के तहत कुल 1,342,4000 इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगी। इसमें 1,11,86,000 इक्विटी शेयरों की ताजा पेशकश और 22,38,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।

    Devyani International IPO

    Devyani International ने IPO के तहत कीमत का दायरा 86-90 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ के तहत 440 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर जारी होंगे, जबकि प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 155,333,330 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश इसमें शामिल है।

    Krsnaa Diagnostics का IPO

    Krsnaa Diagnostics के IPO का कीमत दायरा 933-954 रुपये प्रति शेयर है। इससे कंपनी 1213.76 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें 400 करोड़ रुपये के शेयर जारी होंगे। जबकि मौजूदा प्रमोटर्स 85,25,520 शेयर की बिक्री OFS से करेंगे।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)