Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market में इन्‍वेस्‍ट करने के लिए पैसा रखिए तैयार, आ रहा है इस मेटल कंपनी का IPO

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Wed, 09 Jun 2021 07:50 AM (IST)

    Stocks to buy today स्टील मैन्युफैक्चिरिंग कंपनी Shyam Metalics and Energy Limited का IPO इस महीने बाजार में लॉन्‍च होगा। अगर आप भी शेयर मार्केट में कमाई करना चाहते हैं तो इस स्‍टॉक में पैसे लगा सकते हैं।

    Hero Image
    कंपनी का IPO 14 जून को खुलकर 16 जून का बंद होगा। (Pti)

    नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। स्टील मैन्युफैक्चिरिंग कंपनी Shyam Metalics and Energy Limited का IPO इस महीने बाजार में लॉन्‍च होगा। अगर आप भी शेयर मार्केट में कमाई करना चाहते हैं तो इस स्‍टॉक में पैसे लगा सकते हैं। कंपनी ने अपने 909 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए Price band 303 से 306 रुपये प्रतिशत शेयर तय किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO 14 जून को खुलेगा

    कंपनी का IPO 14 जून को खुलकर 16 जून का बंद होगा। एंकर निवेशक 11 जून को बोल लगा सकेंगे। कंपनी ने कहा कि IPO के तहत 657 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारक 252 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश लाएंगे।

    252 करोड़ के शेयर

    कंपनी ने अपने आईपीओ का आकार 1,107 करोड़ रुपये से घटाकर 909 करोड़ रुपये कर दिया है। ऐसे में OFS के तहत अब 450 करोड़ रुपये के बजाय 252 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश की जाएगी।

    IPO Lot size 45 शेयर

    नए शेयरों की बिक्री से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने और अपनी सहायक इकाई श्याम एसईएल एंड पावर के 470 करोड़ रुपये के कर्ज को निपटाने में करेगी। Shyam Metalics के आईपीओ का लॉट साइज 45 शेयरों का है।

    क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

    मार्केट एक्‍सपर्ट की मानें तो कंपनी के फंडामेंटल्‍स अच्‍छे हैं। इसकी 3 स्टील मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। इसका Steel production 57 लाख टन है. फाइनेंशियल्‍स की बात करें तो कारोबारी साल 2020-21 के Q3 में कंपनी का राजस्‍व्‍ 3934 करोड़ रुपये था और मुनाफा 456 करोड़ रुपये रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner