Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hybrid Mutual Fund: हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना कितना सुरक्षित? यहां जाने हर डिटेल्स

    Updated: Sun, 03 Nov 2024 08:00 PM (IST)

    Hybrid Mutual Fund भी निवेश का काफी अच्छा ऑप्शन है। यह म्यूचुअल फंड का ही एक टाइप है। इसमें निवेश करने पर बेहतर रिटर्न भी मिलता है साथ ही इसमें रिस्क भी कम है। अगर आप भी निवेश के लिए ऑप्शन तलाश रहे हैं तो आपको एक बार इसके बारे में सोचना चाहिए। आइए जानते हैं कि हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना कितना सुरक्षित है।

    Hero Image
    Hybrid Mutual Fund में निवेश करना है सुरक्षित

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से इन्वेस्टमेंट के लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) काफी सही माना जा रहा है। शानदार रिटर्न के लिए यह निवेशकों के बीच पॉपुलर हो गया है, लेकिन रिस्क को देखते हुए कई लोग इसमें पैसे लगाने से डरते हैं। दरअसल, म्यूचुअल फंड में जो रिटर्न मिलता है वह शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं पर रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो आप हाइब्रिड म्यूचुअल फंड (Hybrid Mutual Fund) के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में हाइब्रिड म्यूचुअल फंड के बारे में विस्तार से बताएंगे।

    क्या होता है हाइब्रिड म्यूचुअल फंड?

    म्यूचुअल फंड कई तरह के होते हैं जैसे-डेट, इक्विटी और हाइब्रिड। इनमें से हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में निवेशक सभी एसेट (जैसे-इक्विटी, डेट, सोने आदि) में निवेश कर सकता है। इस फंड में बाकी दोनों फंड की तुलना में रिस्क भी कम होता है और रिटर्न भी अच्छा मिलता है।

    अब ऐसे में सवाल आता है कि आखिर हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में रिस्क कम क्यों है? इसका जवाब है कि इसमें आप सब एसेट में निवेश कर सकते हैं। अगर शेयर बाजार में गिरावट आती है तो गोल्ड और डेट से आपको पॉजिटिव रिटर्न मिल सकता है। माना जाता है कि स्टॉक मार्केट और गोल्ड में एक साथ गिरावट नहीं आती है। इजरायल और ईरान के मध्य तल रहे तनाव के समय जहां एक तरफ बाजार में गिरावट आई थी तो वहीं दूसरी तरफ सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी।

    यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price: नोएडा-गुरुग्राम से सस्ता है राजधानी में फ्यूल,फटाफट चेक करें अपने शहर के ताजा दाम

    हाइब्रिड फंड में किसे करना चाहिए निवेश?

    अगर आप रिस्क नहीं लेना चाहते साथ ही म्यूचुअल फंड में हो रही ट्रेडिंग के लिए नौसिखिए हैं तो आपको अपने निवेश की शुरुआत हाइब्रिड फंड से करनी चाहिए। अगर आप इसकी जगह इक्विटी में निवेश करते हैं तो संभावना है कि बाजार की जानकारी न होने की वजह से आपको नुकसान हो। वहीं, दूसरी तरफ हाइब्रिड फंड में आपकोी पूंजी भी एक हद तक सिक्योर रहेगी और आपको बेहतर रिटर्न भी मिलेगा।

    अक्सर देखा जाता है कि जो नए निवेशक होते हैं उन्हें स्टॉक मार्केट की जानकारी नहीं होती है और वह गलत तरीके से निवेश करते हैं, जिसके कारण उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नए निवेशकों के लिए हाइब्रिड फंड काफी अच्छा ऑप्शन है। इसमें निवेश करके वह अच्छा रिटर्न के साथ निवेश राशि को सुरक्षित भी रख सकते हैं। बता दें कि हाइब्रिड म्यूचुअल फंड 6 तरह के होते हैं। इसमें कैपेसिटी के हिसाब से इक्विटी, डेट और सोने में इन्वेस्टमेंट का रेश्यो घटता-बढ़ता रहता है।

    यह भी पढ़ें : शानदार रिटर्न के लिए कर सकते हैं टैक्स फ्री सरकारी बॉन्ड में निवेश, इन्वेस्टमेंट से पहले कुछ बातों का रखें ध्यान