Pay Advance Tax: कल है एडवांस टैक्स भरने की आखिरी तारीख, इन स्टेप्स का पालन कर चुटकियों में हो जाएगा काम
How to Pay Advance Tax Online Offline एडवांस टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख 15 मार्च है। नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से अपना टैक्स जमा कर सकते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोई भी व्यक्ति जिसकी टैक्स देनदारी एक वित्त वर्ष के दौरान 10,000 रुपये या इससे अधिक होती है, उसे एडवांस टैक्स का भुगतान करना होता है। एडवांस टैक्स की खास बात यह है कि सामान्य टैक्स भुगतान की तरह इसे आपको एकमुश्त नहीं, बल्कि चार अलग-अलग किस्तों में करना होता है, जिसकी तारीख इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से तय की जाती है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एडवांस टैक्स भरने की अगली तारीख 15 मार्च है।
.jpg)
कैसे ऑनलाइन भर सकते हैं एडवांस टैक्स?
- सबसे पहले एडवांस टैक्स भरने की आधिकारिक वेबसाइट www.tin-nsdl.com पर जाए।
- फिर 'Services' सेक्शन में जाकर epayement: Pay Taxes Online पर क्लिक करें।
- इसके बाद एडवांस टैक्स भरने के लिए सही चालान का चयन करें।
- इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारियां जैसे एसिसमेंट ईयर, पता, फोन नंबर, बैंक का नाम, ईमेल एड्रेस और कैप्चा आदि भरें।
- पूरी डिटेल भरने के बाद एक बार चेक कर लें।
- फिर आपको बैंक के नेट बैंकिंग पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद भुगतान करें।
- इसके बाद आपको चालान नंबर के साथ एडवांस टैक्ट भुगतान की रसीद मिलेगी। आपका एडवांस टैक्स जमा हो चुका है।
.jpg)
एडवांस टैक्स ऑफलाइन कैसे करें भुगतान?
- सबसे पहले आपको बैंक की ब्रांच में जाना होगा।
- फिर एडवांस टैक्स भरने के लिए चालान 280 भरना होगा।
- इस फॉर्म आपको ऑनलाइन की तरह ही एसिसमेंट ईयर, पता, फोन नंबर, बैंक का नाम, ईमेल एड्रेस और अन्य जानकारियां भरनी होंगी।
- इसके बाद आपको कैश या फिर चेक के साथ संबंधित बैंक काउंटर पर जाकर भुगतान करना होगा।
- इसके बाद बैंक की ओर से आपको रसीद दी जाएगी और आपका एडवांस टैक्स जमा हो गया है।
अधिक एडवांस टैक्स जमा करने पर क्या होता है?
अगर आप साल के दौरान अपनी देनदारी से अधिक एडवांस टैक्स जमा कर देते हैं, तो आपको चिंता करने की बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को लगता है कि आपके देनदारी से अधिक टैक्स भर दिया है तो आपका टैक्स रिफंड हो जाएगा। अगर रिफंड नहीं आता है तो आप फॉर्म 30 भरकर इसके लिए दावा कर सकते हैं।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।