Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2021 में तीन गुना तक अमीर हो गए ये निवेशक, क्‍या आपने भी खरीदे हैं इन कंपनियों के Stocks

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Thu, 21 Oct 2021 09:43 AM (IST)

    Share Market की रैली में कुछ छोटे स्‍टॉक भी Multibagger बन गए हैं। 2021 में Nifty से अच्‍छा रिटर्न मिलने के साथ कुछ शुगर कंपनियों के शेयर काफी चढ़े हैं। इन स्‍टॉक से निवेशकों को 300 फीसद तक रिटर्न मिला है।

    Hero Image
    जानकारों की मानें तो इन स्‍टॉक में अभी काफी दम है।

    नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Share Market की रैली में कुछ छोटे स्‍टॉक भी Multibagger बन गए हैं। 2021 में Nifty से अच्‍छा रिटर्न मिलने के साथ कुछ शुगर कंपनियों के शेयर काफी चढ़े हैं। इन स्‍टॉक से निवेशकों को 300 फीसद तक रिटर्न मिला है। ऐसा वैश्विक स्‍तर पर चीनी की कीमतें बढ़ने और मोदी सरकार के ब्‍लेंडेड एथेनॉल पॉलिसी के कारण हुआ है। इसलिए निवेशक इस साल इन स्‍टॉक में अच्‍छा निवेश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारों की मानें तो इन कंपनियों में Simbhaoli Sugars, KM Sugar Mills, Dharani Sugars and Chemicals, Bajaj Hindusthan Sugar, KM Sugar Mills और Shree Renuka Sugars शामिल हैं।

    Bajaj Hind की बात करें तो इस स्‍टॉक ने इस साल 14 फीसद से ज्‍यादा रिटर्न दिया है। इसके शेयर की कीमत बीते एक महीने में 2 रुपए से ज्‍यादा बढ़ी है। इस समय इसका CMP 14 रुपए है। वहीं 2021 में इस कंपनी का शेयर 6.15 से बढ़कर इस स्‍तर तक पहुंचा है। हालांकि इस शेयर की कीमत किसी समय 455 रुपए का स्‍तर छू चुकी है।

    वहीं Dharani Sugars & Chemicals की बात करें तो यह स्‍टॉक बीते 6 महीने में 250 फीसद से ज्‍यादा उठा है। इसका शेयर इस साल 5.7 रुपए से उठकर 19 रुपए तक पहुंच गया है।

    वहीं KM Sugar Mills ने बीते 1 महीने में 12.5 फीसद रिटर्न दिया है। 6 महीने का आंकड़ा देखें तो इसके एक शेयर की कीमत 12.50 रुपए से बढ़कर 26 रुपए तक पहुंच गई है। यानि निवेशकों को 125 फीसद का रिटर्न मिला है।

    Simbhaoli Sugars ने भी निवेशकों को अच्‍छा रिटर्न दिया है। इसकी कीमत 26 रुपए से भी बढ़ गई है। कभी यह स्‍टॉक 7 रुपए का हुआ करता था। बीते 6 महीने में इसकी कीमत बढ़ी है। जानकारों की मानें तो इस स्‍टॉक ने 2021 में 300 फीसद से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है। वहीं पूरे साल में इसका रिटर्न काफी अच्‍छा रहा है।

    Shree Renuka Sugars भी multibagger penny stock है। इसकी कीमत 26 रुपए से बढ़कर 29 रुपए पहुंच गई है। बीते हफ्ते यह 30 रुपए से ऊपर चल रही थी। इसमें करीब 12 फीसद का उछाल एक महीने में देखा गया है। 6 महीने पहले का आंकड़ा देखें तो यह 10 रुपए का हुआ करता था। इस साल में इस स्‍टॉक ने 150 फीसद के आसपास रिटर्न दिया है।

    (Disclaimer : Share Market में निवेश से पहले अपने वित्‍तीय सलाहकार की राय जरूर लें। Jagran.com किसी वित्‍तीय घाटे के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगा।)

    comedy show banner
    comedy show banner