Wedding Insurance: अपने खास दिन को दें इंश्योरेंस की सुरक्षा, जानें क्यों जरूरी है ये बीमा
Wedding Insurance अब शादी को भी इंश्योरेंस मिलता है। इस इंश्योरेंस में आप अपनी शादी के दिन किसी भी दुर्घटना को कवर कर सकते हैं। यह इंश्योरेंस शादी के दिन को सिक्योर करने के लिए शुरू किया गया है। वेडिंग मार्केट में आई तेजी के बाद अब इस इंश्योरेंस में भी वृद्धि देखने को मिली है। आइए आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत में शादी एक त्योहार के रूप में मनाई जाती है। लोग इस दिन को खास बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं। शादी को शानदार बनाने के लिए कई लोग वेडिंग प्लानर को हायर करते हैं। वेडिंग प्लानर शादी के सारे इंतजाम कर देते हैं। वह शादी के फंक्शन से लेकर टॉप लेवल का खाना-पीना, महंगे उपहार आदि का इंतजाम कर देते हैं।
हाल ही में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने शादी को लेकर हैरान करने वाला आंकड़ा पेश किया है। इन आंकड़ों के अनुसार इस साल शादियों से करीब 4.25 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ है। वित्तीय एक्सपर्ट का मानना है कि शादी केवल एक समारोह नहीं है बल्कि ये उभरते उद्योग के साथ भारी भरकम महत्वपूर्ण निवेश को भी दर्शाती हैं। ग्लोबल वेडिंग सर्विसेज मार्केट वर्ष 2020 में 160.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया। ऐसे में साल 2030 तक यह मार्केट 414.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। ये अनुमान साफ बता रहे हैं कि शादी अब एक बड़ा बिजनेस बन गया है।
वेडिंग इंश्योरेंस क्या है?
आज बाजार में कई तरह के इंश्योरेंस मौजूद हैं। इन इंश्योरेंस में से एक वेडिंग इंश्योरेंस भी है। इस इंश्योरेंस में आप अपनी शादी को सिक्योर कर सकते हैं। शादी में अप्रत्याशित अनिश्चितताओं से बचाने के लिए कई लोग वेडिंग इंश्योरेंस करवाते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर शादी के समारोह में कोई दुर्घटना हो जाए या फिर मौके से वेंडर के गायब हो जाने पर यह इंश्योरेंस बड़ा काम आता है।
वेडिंग इंश्योरेंस का प्रीमियम समारोह के आकार और सर्विस पर निर्भर करता है। अगर शादी की ज्यादा सर्विस को कवर किया जाता है तब प्रीमियम भी ज्यादा लगता है।
शादी के दिन को सुरक्षित करने की यात्रा सावधानीपूर्वक विचार और योजना से शुरू होती है। पहले चरण में एक ऐसी नीति पर रिसर्च करना और उसका चयन करना शामिल है जो किसी के उत्सव की खास जरूरतों के अनुरूप हो। प्रतिष्ठित इंश्योरेंस कंपनियां या स्पेशलाइज्ड वेडिंग इंश्योरेंस प्रोवाइडर जैसे प्लेटफॉर्म शुरुआत करने के लिए सही विकल्प हैं।
गौरव अरोड़ा, चीफ - यूडबल्यू, क्लेम्स प्रॉपर्टी एंड कैजुअल्टी, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड
इसके आगे गौरव अरोड़ा ने कहा कि संभावित खरीदारों को कवरेज की सीमा और क्लेम दायर करने की प्रक्रिया को स्पष्ट करते हुए प्रश्न पूछना चाहिए। किसी की शादी की योजना की खास बारीकियों के अनुसार नीति को तैयार करना भी महत्वपूर्ण है। चाहे वह एक एक्जॉटिक डेस्टिनेशन वेडिंग हो या क्लासिक समारोह, नीति को उनकी अनोखी सोच को प्रतिबिंबित करना चाहिए।
इन स्थितियों में नहीं मिलेगा लाभ
वेडिंग इंश्योरेंस के दायरे में सब कुछ कवर नहीं किया जाता है। अगर शादी को लेकर अचानक माइंड चेंज, बजट ज्यादा होना और अन्य कोई पर्सनल फैसले को बाहर रखा जाता है। ऐसे में इंश्योरेंस ससे पहले नियमों को अच्छी तरह से पढ़ना और समझना जरूरी है कि किन परिस्थितियों में बीमा कंपनियां लाभ देने से इनकार कर सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।