सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    350 सीसी या इससे ऊपर की Bike चलाने वालों के लिए जरूरी खबर, 1 अप्रैल से पहले कर लें यह काम तो रहेंगे फायदे में

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2022 06:41 AM (IST)

    कार और बाइक का थर्ड पार्टी बीमा एक बार फिर बढ़ने वाला है। 1 अप्रैल से Third Party Insurance के प्रीमियम में बढ़ोतरी का प्रस्‍ताव हो गया है। बस इसका अप ...और पढ़ें

    Hero Image
    थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस महंगा करने की तैयारी। (Pti)

    नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Petrol-Diesel की कीमतें बढ़ने की खबरों के बीच महंगाई की एक और मार पड़ने वाली है। यह मार आपकी निजी कार या टू व्‍हीलर के मोटर इंश्‍योरेंस के प्रीमियम में बढ़ोतरी के रूप में पड़ेगी। बीमा नियामक IRDAI ने जनरल इश्‍योरेंस कंपनियों की डिमांड पर Third party premium rates में बढ़ोतरी करने का प्रस्‍ताव किया है। यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2022 से होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि बाइक से लेकर कार तक के प्रीमियम में कितना असर पड़ने वाला है। अगर आप इस बढ़ोतरी से बचना चाहते हैं तो 1 अप्रैल से पहले बीमा रीन्‍यू करा लें। IRDAI की वेबसाइट पर दी प्रस्‍तावित प्रीमियम लिस्‍ट के मुताबिक 75 से 150 CC वाले दोपहिया वाहनों के थर्ड पार्टी प्रीमियम में कमी की गई है। जबकि बाकी सभी वाहनों के लिए इसे बढ़ाया गया है।

    500 रुपये की चोट

    लिस्‍ट पर गौर करें तो 350 सीसी से ज्‍यादा के टूव्‍हीलर के Third Party Premium में सबसे ज्‍यादा 21 फीसद की बढ़ोतरी प्रस्‍तावित है। प्रस्‍तावित बढ़ोतरी 2323 रुपये से 2804 रुपये है। यानि करीब 500 रुपये की बढ़ोतरी होगी। 150 से 350 सीसी के टू व्‍हीलर पर अब प्रीमियम 1193 रुपये से बढ़कर 1366 रुपये हो सकता है। वहीं 75 सीसी से कम इंजन क्षमता के टू व्‍हीलर पर 482 रुपये के बजाय 538 रुपये देने पड़ सकते हैं।

    75 से 150 सीसी वाले फायदे में

    जिन लोगों के पास 75 से 150 सीसी का टू व्‍हीलर है, उन्‍हें प्रीमियम में फायदा मिलेगा। अब उन्‍हें 752 रुपये के बजाय सिर्फ 714 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं।

    कारों के लिए स्थिति

    कार मालिकों के प्रीमियम में कोई रियायत नहीं की गई है। इसमें 1000 सीसी तक की इंजन क्षमता वाली कार का प्रीमियम 2072 रुपये से बढ़ाकर 2094 रुपये किया जा सकता है। वहीं 1000 सीसी से 1500 सीसी की कार पर प्रीमियम में 3221 रुपये से 3416 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। 1500 सीसी से ऊपर की कार पर प्रीमियम 7890 रुपये से बढ़ाकर 7897 रुपये किया जा सकता है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें