Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश अंबानी की Jio Financial को जर्मनी की इस कंपनी का मिला साथ, मिलकर करेंगे ये बड़ा काम

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 02:51 PM (IST)

    जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services) और जर्मनी की एलियांज ने भारत में पुनर्बीमा कारोबार (reinsurance business India) के लिए एलियांज जियो रीइंश्योरेंस लिमिटेड नामक एक संयुक्त उद्यम बनाया है। JFSL एजेआरएल में 50% हिस्सेदारी के लिए 2.50 लाख रुपये का निवेश करेगी। भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद एजेआरएल को शुरू किया गया है।

    Hero Image
    एजेआरएल को भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद निगमित किया गया है।

    नई दिल्ली। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services) ने जर्मनी की एलियांज के साथ भारत में रिफाइनेंस बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए 'एलियांज जियो रीइंश्योरेंस लिमिटेड' के साथ मिलकर कंपनी बनाई है। 

    जियो फाइनेंशियल एजेआरएल 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 25,000 इक्विटी शेयरों के शुरुआती सब्सक्रिप्शन के लिए 2.50 लाख रुपये का निवेश करेगी।

    AJRL को भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद निगमित किया गया है।

    इसमें आगे कहा गया है कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय से निगमन प्रमाणपत्र 8 सितंबर, 2025 को ईमेल द्वारा प्राप्त हुआ।

    दोनों कंपनियों ने 18 जुलाई को भारत के तेजी से बढ़ते बीमा बाजार की सेवा के लिए 50:50 पार्टनरशिप के साथ रिइन्शोयरेंस कंपनी बनाने का समझौता किया था।

    बजाज समूह से अगल होकर अंबानी के पास पहुंचा एलियांज

    यह घोषणा एलियांज ने बजाज समूह की वित्तीय सेवा फर्म बजाज फिनसर्व से अलग होने के कुछ महीने बाद की है। बयान में कहा गया था कि यह पुनर्बीमा साझेदारी जेएफएसएल की मजबूत डिजिटल उपस्थिति को एलियांज की मजबूत अंडरराइटिंग और वैश्विक पुनर्बीमा क्षमताओं के साथ जोड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह संयुक्त उद्यम भारत में एलियांज के मौजूदा एलियांज री और एलियांज कमर्शियल पोर्टफोलियो और गतिविधियों का लाभ उठाएगा।

    इसमें कहा गया था कि इसे एलियांज के वैश्विक ढांचे, जिसमें मूल्य निर्धारण, जोखिम चयन और पोर्टफोलियो प्रबंधन विशेषज्ञता का भी लाभ मिलेगा।

    जर्मनी एलियांज के बारे में

    एलियांज 25 वर्षों से अधिक समय से भारत में पुनर्बीमा कर रही है। एलियांज एसई एक जर्मन बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय म्यूनिख में है और जिसका मुख्य व्यवसाय बीमा और एसेट मैनेजमेंट करना है।

    इसकी स्थापना 1890 में जर्मनी में हुई थी और अब यह दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों और परिसंपत्ति प्रबंधकों में से एक है। एलियांज एसई, म्यूनिख स्थित वैश्विक एलियांज समूह की होल्डिंग कंपनी है।

    एलियांज डॉयचलैंड एजी एक सहायक कंपनी है जो जर्मनी के अधिकांश घरेलू बीमा व्यवसाय का प्रबंधन करती है। यह जर्मनी में सामान्य और जीवन बीमा, दोनों क्षेत्रों में आगे है।