Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस नई हेल्थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी में मिलता है एक ही साल में कई बार क्लेम, लिमिट नहीं होती खत्‍म

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 09 Aug 2020 07:09 AM (IST)

    यह पॉलिसी 3 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक के सम इंश्योर्ड के लिए उपलब्ध है। यह पॉलिसी इंडिवुजुअल और फैमिली फ्लोटर आधार पर उपलब्ध है। (PC Pixabay)

    इस नई हेल्थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी में मिलता है एक ही साल में कई बार क्लेम, लिमिट नहीं होती खत्‍म

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Max Bupa ने ‘ReAssure’ नाम से एक कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लांच किया है। इस प्लान के तहत इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर हर व्यक्ति को किसी भी तरह के हॉस्पिटलाइजेशन पर एक साल में कई बार पूरे सम एंश्योर्ड तक का इंश्योरेंस कवर मिलेगा। इसका मतलब है कि एक ही साल में अगर इस पॉलिसी में कवर सदस्यों को कई बार अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ती है तो हर बार उन्हें पूरे सम इंश्योर्ड तक का इंश्योरेंस कवर मिलेगा। इस पॉलिसी के तहत कोविड-19 की वजह से हॉस्पिटलाइजेशन भी कवर होगा।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए कैसे अलग है यह पॉलिसी

    उदाहरण के लिए एक परिवार के चार सदस्य (पति, पत्नी और दो बच्चे) मैक्स बूपा रिएश्योरेंस पॉलिसी के तहत 5 लाख रुपये के सम एंश्योर्ड का फ्लोटर इंश्योरेंस प्लान लेते हैं। अब अगर उनमें से किसी को भी किसी को भी कोविड-19 या किसी अन्य बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है तो पॉलिसीहोल्डर रिएश्योर बेनिफिट के साथ पांच लाख रुपये तक के बीमा कवर का क्लेम कर सकता है। समान वर्ष में अगर उसी व्यक्ति या पॉलिसी में कवर किसी अन्य सदस्य को उसी बीमारी या फिर किसी और बीमारी की वजह से अगर फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है तो भी हर मामले में पांच-पांच रुपये का बीमा कवर मिलेगा। एक साथ दो सदस्यों के एक ही समय में अस्पताल में भर्ती होने पर भी इस इंश्योरेंस कवर का लाभ उसे मिलेगा।  

    क्लेम नहीं लिया तो सम इंश्योर्ड में होगी वृद्धि

    कंपनी की ओर से जारी रिलीज में कहा गया है कि यह इंश्योरेंस पॉलिसी 'बूस्टर बेनिफिट्स' के साथ आता है। इसके तहत दो साल अगर आपने किसी भी प्रकार का क्लेम नहीं लिया तो आपका सम इंश्योर्ड दोगुना हो जाता है। यहां यह बता देना भी जरूरी है कि अगर आपने कोविड-19 की वजह से कोई क्लेम लिया तो उसका असर आपके बूस्टर बेनिफिट्स पर नहीं पड़ेगा। इसका मतलब है कि केवल कोविड-19 का क्लेम लेने पर आपके सम इंश्योर्ड में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। 

    अगर आप इस प्लान के तहत 'सेफगार्ड बेनिफिट' को चुनते हैं तो आपको पीपीई किट, ग्लव्स, ऑक्सीजन मास्क, कंविनियंस चार्ज जैसे अन्य खर्चे भी कवर हो जाएंगे। इस तरह आपको 100 फीसद खर्च पर इंश्योरेंस कवर का लाभ मिलता है। 

    यह पॉलिसी 3 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक के सम इंश्योर्ड के लिए उपलब्ध है। यह पॉलिसी इंडिवुजुअल और फैमिली फ्लोटर आधार पर उपलब्ध है।