सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलआईसी की इस स्कीम में 27 हजार रुपये सालाना जमा पर मिल सकते हैं 10 लाख रुपये

    By Pramod Kumar Edited By:
    Updated: Sun, 11 Nov 2018 01:00 PM (IST)

    आज हम आपको एलआईसी की ऐसी ही स्कीम न्यू जीवन आनंद के बारे में बताने जा रहे हैं जो बचत के साथ-साथ सुरक्षा भी प्रदान करती है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    एलआईसी की इस स्कीम में 27 हजार रुपये सालाना जमा पर मिल सकते हैं 10 लाख रुपये

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कई स्कीम चलाती है। इनमें से कुछ स्कीम बचत को ध्यान में रखकर बनाई गई है तो कुछ सुरक्षा को ध्यान में रखकर। कुछ स्कीम्स ऐसी भी हैं जो बचत और सुरक्षा दोनों देती हैं। आज हम आपको एलआईसी की ऐसी ही स्कीम न्यू जीवन आनंद के बारे में बताने जा रहे हैं जो बचत के साथ-साथ सुरक्षा भी प्रदान करती है। आइये जानते हैं इस स्कीम के बारे में जरूरी बातें-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉलिसी के लिए उम्र - इस पॉलिसी को 18-50 साल की उम्र तक के लोग ले सकते हैं। इस पॉलिसी के लिए कम से कम उम्र 18 साल रखी गई है।

    बीमित रकम - इसके पॉलिसी के तहत कम से कम एक लाख रुपये का सम अश्योर्ड लेना जरूरी है और इसकी अधिकतम सीमा नहीं है। आप जितना मर्जी सम अश्योर्ड चाहें, उतना ले सकते हैं।

    पॉलिसी की अवधि - इस पॉलिसी ककी अवधि 15 से 35 साल है. न्यू जीवन आनंद पॉलिसी को आप ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

    प्रीमियम का भुगतान - इस पॉलिसी के लिए सालाना, 6 महीने, तिमाही और मासिक आधार पर प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है। इसकी खास बात यह है कि इस पॉलिसी को खरीदने के 3 साल बाद आप अपनी पॉलिसी से कर्ज ले सकते हैं।

    ऐसे मिलेगा पॉलिसी का लाभ - मान लिजिए कोई पॉलिसी धारक 25 साल की उम्र में इस पॉलिसी से जुड़ते हैं और 5 लाख सम अश्योर्ड के लिए 21 साल का प्लान लेते हैं। ऐसे में उनका सालाना प्रीमियम 27010 रुपये होगा। उन्हें यह रकम 21 किश्तों में जमा करनी होगी। ऐसे में उनका कुल निवेश 5.67 लाख रुपये होगा।

    सिंपल रिवर्सनरी बोनस - इस पॉलिसी के तहत सिंपल रिवर्सनरी बोनस का फायदा होता है। अभी यह करीब 48 रुपये प्रति हजार रुपये है, जो हर साल मिलता है। इसमें बदलाव होते रहते हैं। यह 40 से 48 की रेंज में बदलता है। अगर 48 रुपये मान लें तो 24 हजार रुपये का बोनस हर साल के हिसाब से बनेगा। यानी 21 साल में कुल बोनस 504000 रुपये होगा।

    फाइनल एडिशनल बोनस - पॉलिसी मेच्योर होने पर इसमें 20 रुपये प्रति 1000 रुपये के हिसाब से फाइनल एडिशनल बोनस का भी प्रावधान है। यह सम अश्योर्ड 5 लाख की राशि पर करीब 10 हजार रुपये होगा।

    मेच्योरिटी पर मिलेगा इतना लाभ

    सम अश्योर्ड + सिंपल रिवर्सनरी बोनस + फाइनल एडिशनल बोनस। इसका मतलब यह है कि 21 साल पूरे होने पर पॉलिसी धारक को 10 लाख रुपये से ज्यादा मिल जाएंगे। अगर मेच्योरिटी पर पॉलिसी धारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को सम अश्योर्ड यानी 5 लाख रुपये मिलेंगे।

    क्या होगा अगर पॉलिसी के बीच मौत हो जाए - यदि पॉलिसी धारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को जो बीमा राशि दी जाएगी जो बीमा राशि का 125 फीसदी होगा। इसके साथ बोनस और अंतिम बोनस भी मिलता है।

    अगर पॉलिसी में 17 साल प्रीमियम भरने के बाद डेथ हो तो इन तीनों में जो ज्यादा होगा, वही नॉमिनी को मिलेगा।

    1. सम अश्योर्ड का 125% = 5 लाख का 125% = 625000

    2. सालाना प्रीमियम का 10 गुना = (27010 का 10 गुना) = 302730

    3. मृत्यु तक भरे हुए प्रीमियम का 105% = (27010 * 17) का 105% = 482128

    इसमें पहले आॅप्शन में रकम ज्यादा है तो नॉमिनी को वहीं रकम मिलेगी।

    टैक्स में फायदे

    इनकम टैक्स नियम की धारी 80C के तहत प्रीमियम भुगतान करने पर टैक्स बेनेफिट भी मिलता है। मेच्योरिटी या मौत की वक्त मिलने वाली राशि पर कोई कर नहीं लगता है। 

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें