Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीमा खरीदने से क्लेम करने तक, यहां होगा हर एक समस्या का समाधान; लॉन्च हुई बीमा सुगम भारत महासंघ की वेबसाइट

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:13 PM (IST)

    बीमा सुगम भारत महासंघ की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च हो गई है। यह वेबसाइट बीमा कंपनियों और पॉलिसीधारकों को जोड़ने का काम करेंगी। साथ ही साथ पॉलिसीधारकों की समस्याओं को सुलझाने का भी काम करेगी। बीमा सुगम उपयोगकर्ताओं को विभिन्न कंपनियों द्वारा पेश की जाने वाली जीवन स्वास्थ्य और सामान्य बीमा योजनाओं की जानकारी और चुनने की सुविधा प्रदान करता है।

    Hero Image
    लॉन्च हुई बीमा सुगम भारत महासंघ की वेबसाइट

    नई दिल्ली। बीमा सुगम भारत महासंघ (BSIF) ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की, जो बीमा क्षेत्र के लिए देश के पहले Digital Public Infrastructure की स्थापना में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।

    इस वेबसाइट का औपचारिक शुभारंभ भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) के अध्यक्ष अजय सेठ ने हैदराबाद स्थित नियामक के मुख्यालय में किया। इस शुभारंभ के अवसर पर, उद्योग जगत के सभी सीईओ, आईआरडीएआई के वरिष्ठ अधिकारी और बीमा सुगम नेतृत्व टीम उपस्थित थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेबसाइट लॉन्च पर IRDAI के चेयरमैन अजय सेठ ने कहा, " बीमा सुगम भारत में बीमा के लिए डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल पॉलिसीधारकों को सशक्त बनाएगी, बीमा की पहुंच बढ़ाएगी और मूल्य श्रृंखला में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करेगी। आज वेबसाइट का शुभारंभ एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, और मुझे विश्वास है कि उद्योग जगत की सामूहिक प्रतिबद्धता के साथ, प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 मिशन के तहत '2047 तक सभी के लिए बीमा' का विजन साकार होगा।"

    वहीं, इस मौके पर बीमा सुगम भारत महासंघ के चेयरपर्सन राकेश जोशी ने कहा, "इस मिशन को आकार देने में IRDAI की दूरदर्शिता, मार्गदर्शन और निरंतर सहयोग के लिए हम उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। इस वेबसाइट के साथ, हम देश के लिए एक समावेशी, निर्बाध और तकनीक-संचालित बीमा पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की दिशा में पहला स्पष्ट कदम उठा रहे हैं।"

    एक ही जगह मिलेगा सबकुछ

    बीमा सुगम भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने देश भर में बीमा को सुलभ, पारदर्शी और किफायती बनाने के लिए लॉन्च किया है। यह एकल प्लेटफ़ॉर्म लोगों को विभिन्न जीवन, स्वास्थ्य और सामान्य बीमा पॉलिसियों की तुलना करने, खरीदने, प्रबंधित करने और दावा निपटान एवं नवीनीकरण सहित सेवाएं प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे पूरी बीमा प्रक्रिया एक ही डिजिटल छत के नीचे सुव्यवस्थित हो जाएगी।

    क्या बोले बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के CEO

    वेबसाइट लॉन्च पर बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के अध्यक्ष एमडी एवं सीईओ डॉ. तपन सिंघल ने कहा, "बीमा सुगम वेबसाइट का शुभारंभ बीमा को सरल, निर्बाध और प्रत्येक भारतीय के लिए सुलभ बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह इस बात का प्रमाण है कि जब हम प्रतिस्पर्धी के रूप में नहीं, बल्कि सहयोगी के रूप में एक साथ आते हैं, तो उद्योग क्या हासिल कर सकता है। नियामक के दृष्टिकोण और सभी बीमा कंपनियों की एकजुट प्रतिबद्धता के साथ, बीमा सुगम भारत के बीमा परिदृश्य को बदल देगा और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढाँचे में एक वैश्विक मानक स्थापित करेगा।"