Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी बीमा पॉलिसी से नहीं हैं खुश तो कर सकते हैं इसे वापस, जानिए क्‍या कहता है नियम

    By NiteshEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jan 2020 08:27 AM (IST)

    अगर कानूनी आधार पर बात करें तो बीमाकर्ता को आपको इस तरह की सुविधा देना जरूरी है साथ ही कुछ समय भी देना होगा ताकि बीमाधारक बीमा पॉलिसी के बारे में ठीक से समझ सके।

    अपनी बीमा पॉलिसी से नहीं हैं खुश तो कर सकते हैं इसे वापस, जानिए क्‍या कहता है नियम

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप बीमा पॉलिसी लेते हैं और खरीदे गए पॉलिसी से संतुष्ट नहीं है तो आप उसे वापस भी कर सकते हैं। कई सारे बीमाकर्ता आपको यह विकल्प देते हैं कि जब आप बीमा खरीदें तो कुछ समय लेकर उसकी समीक्षा कर लें, अगर बीमा आपके मन माफिक नहीं है तो उसे वापस कर दें। जब आप कोई बीमा लेते हैं तो बिल में टर्म और कंडीशन दिया रहता है जिसमें इस बात की तस्दीक की जाती है कि कितने समय बाद आप इसे बदल सकते हैं। इस तरह के विकल्प ग्राहकों को देना बीमाकर्ता के लिए अनिवार्य है। अगर कानूनी आधार पर बात करें तो बीमाकर्ता को आपको इस तरह की सुविधा देना जरूरी है, साथ ही कुछ समय भी देना होगा ताकि बीमाधारक बीमा के बारे में ठीक से समझ सके। और जब आप इससे सहमत न हों तो बीमा को वापस कर अपना पैसा ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीवन बीमा

    जीवन बीमा खरीदने की प्रक्रिया प्रपोजल फॉर्म को भरने के साथ शुरू होती है। फॉर्म में बीमाकर्ता को वह सब जानकारी मिलती है जो वह आपका बीमा करने के लिए आपके बारे में जानना चाहता है। इसके अलावा आपको अपनी आय के बारे में जानकारी देनी होगी। सामान्य तौर पर बीमाधारक को पहले साल की बीमा किस्त देनी होती है।

    इसके बाद आपके द्वारा चुने गए उत्पाद, आपकी आयु और बीमित राशि जैसे कारकों के आधार पर बीमाकर्ता आपको चिकित्सा जांच से गुजरने के लिए कह सकता है। इन परीक्षणों का भुगतान बीमाकर्ता द्वारा किया जाता है। एक बार बीमाकर्ता आपको बीमा कराने के लिए सहमत हो जाता है, तो यह पॉलिसी दस्तावेजों को भेज देगा। फ्री-लुक पीरियड उस समय से होता है जब आपको पॉलिसी डॉक्यूमेंट मिलता है। पॉलिसी दस्तावेजों की समीक्षा करने के लिए बीमाकर्ता को आपको 15 दिनों का समय देना होता है। यदि आप खुश नहीं हैं, तो आप अपनी पॉलिसी को 15 दिनों के भीतर वापस कर सकते हैं। यह सुनिश्चित करने के बाद कि आपका समय 15 दिन से ज्यादा नहीं हुआ है, बीमाकर्ता बाद में उस अवधि के लिए बीमा कवर के लिए लागत में कटौती करेगा।

    स्वास्थ्य बीमा

    स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों में भी 15 दिनों की फ्री-लुक (आपको बीमा के रिव्यू करने का समय) अवधि मिलती है। आमतौर पर स्वास्थ्य कवर एक साल के लिए होता है जिसे हर साल रीन्यू करना होता है। बता दें कि फ्री-लुक केवल पहली बार खरीदे गए बीमा पर लागू होता है और रीन्यू पर यह लागू नहीं होगा। यह उस समय से शुरू होता है जब आपको पॉलिसी दस्तावेज मिलते हैं। यदि आप इस समय के दौरान पॉलिसी वापस करते हैं, तो बीमाकर्ता आपके द्वारा कवर किए गए दिनों के लिए स्टैंप ड्यूटी और बीमा जैसी लागतों के प्रीमियम नेट का भुगतान करेगा। जीवन बीमा पॉलिसियों के विपरीत, बीमाकर्ता हर साल रीन्यू होने वाली चिकित्सा योजनाओं के लिए चिकित्सा परीक्षणों की लागत का कम से कम 50% वहन करता है। यदि आप पॉलिसी वापस करते हैं, तो बीमाकर्ता द्वारा आपको पैसे वापस करने पर यह लागत प्रीमियम से काट ली जाएगी। यदि पॉलिसी में कम से कम 3 साल का कार्यकाल है तो फ्री-लुक नियम लागू है। यह छोटी अवधि की योजनाओं पर लागू नहीं होता है।